सांसद राधामोहन ने कांग्रेस पर बोला हमला, शाह ने मुस्कुराते हुए ठोंकी मेज
गृहमंत्री अमित शाह ने सोमवार को राज्यसभा में दिल्ली अध्यादेश वाला बिल पेश किया।
नई दिल्ली, जनजागरुकता डेस्क। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने सोमवार को राज्यसभा में दिल्ली अध्यादेश वाला बिल पेश किया। लोकसभा में ये बिल 3 अगस्त को ही पारित हो गया था। राज्यसभा में इस बिल को लेकर गरमा-गरम बहस देखने को मिली। शायराना अंदाज में पक्ष और विपक्ष के लोग अपनी बात रखते नजर आए।
बीजेपी सांसद राधामोहन दास अग्रवाल ने बिल का समर्थन करते हुए विपक्ष पर तीखे हमले बोले। उन्होंने कहा, हम भाजपा के लोग हैं। सिद्धांत से जीते हैं। आपकी तरफ अवसरवादी नहीं हैं। जो एक-दूसरे को गाली देते हैं। कितनी शर्मिंदगी होती है कि नेहरू जी जब सोचते होंगे कि हमारे परनाती हमारी पार्टी को डुबाकर ही मानेंगे।'
भाजपा सांसद राधामोहन दास अग्रवाल की बात पर केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने मुस्कुराते हुए मेज ठोंकी। उन्होंने कहा, खुल चुकी है इनकी कलई, जान चुके हैं दिल्ली के लोग। आने दीजिए लोकसभा का चुनाव। ये दो (आप और कांग्रेस) जो आपस में मिल गए हैं, हमको आत्मा की आवाज सिखाना चाहते हैं।