धर्मान्तरण और रासुका लगाने के खिलाफ धरना-प्रदर्शन, बीजेपी ने कहा धर्मान्तरण कराने वालों के खिलाफ हो एफआईआर
सिरहासार चौक जगदलपुर में आदिवासियों को बर्गला कर धर्मांतरण कराने का विरोध किया गया। वहीं छत्तीसगढ़ के 31 जिलों में रासुका लगाने पर नाराजगी जताई गई।
जगदलपुर, जनजागरुकता। क्षेत्र में हो रहे धर्मांतरण और जिले में रासुका लगाने के खिलाफ भारतीय जनता पार्टी धरना-प्रदर्शन शुरू कर दिया है। जिला बस्तर में सोमवार को सिरहासार चौक जगदलपुर में आदिवासियों को बर्गला कर धर्मांतरण कराने का विरोध किया गया। वहीं छत्तीसगढ़ के 31 जिलों में रासुका लगाने पर नाराजगी जताई गई।
इस दौरान पूर्व सांसद दिनेश कश्यप ने कहा मिशनरियों द्वारा आदिवासियों का कथित तौर पर धर्मांतरण कराया जा रहा है। इसका हम घोर विरोध कर रहे हैं। उन्होंने कहा धर्मांतरण कराए जाने वाले लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज होनी चाहिए। हमें बस्तर को धर्मांतरण मुक्त बनाना है। समाज की अस्मिता के लिए सड़क से सदन तक लड़ाई लड़ेंगे।
षड़यंत्र पूर्वक आदिवासियों पर ही कार्रवाई की जा रही
पूर्व सांसद कश्यप ने आरोप लगाया कि नारायणपुर में ईसाइ, मिशनरी पास्टरों द्वारा जबरन धर्मांतरण कराने व आदिवासी संस्कृति को खत्म करने का षड़यंत्र रचा जा रहा है। इसके विरोध में आवाज उठाने वाले आदिवासियों को भूपेश बघेल सरकार गिरफ्तार कर जेल भेज रही है। आदिवासियों के ऊपर एकतरफा कार्रवाई की जा रही है। यह न्याय संगत नहीं है। हम सबको मिलकर लड़ाई लड़ने की जरूरत है।
प्रलोभन में धर्म परिवर्तन करा रहे हैं, राज्य सरकार संरक्षण दे रही
सभा में जिला अध्यक्ष रूप सिंह मंडावी ने कहा धर्मांतरण कराए जाने वाले लोगों के ऊपर रासुका लगनी चाहिए। भोले-भाले आदिवासियों को प्रलोभन देकर धर्म परिवर्तन कराया जा रहा है। मंडावी ने कहा कांग्रेस के भूपेश बघेल सरकार का समय आ गया है। छत्तीसगढ़ के 31 जिलों में रासुका लगाकर सरकार आदिवासी संस्कृति को खत्म करने की कोशिश कर रही है। इसका करारा जवाब हमें देना पड़ेगा।
धरने में इनकी रही भागीदारी
इस धरना प्रदर्शन में डॉ. सुभाऊ कश्यप, राजाराम तोड़ेम, परिश बेसरा, महेश कश्यप, संग्राम सिंह राणा ने भी बात रखी। कार्यक्रम का संचालन नरसिंह राव एवं आभार रूप सिंह मंडावी ने माना। धरना प्रदर्शन में किरण सिंहदेव, लछु राम कश्यप, रामाश्रय सिंह, वेद प्रकाश पांडेय, रजनीश पानीग्राही, बाबुल नाग, अनिल लुक्कड़, महेश कश्यप, बी जयराम, सुरेश गुप्ता, राकेश तिवारी, अविनाश श्रीवास्तव, दिगंबर राव, उमाकांत सिंह, आर्यद्र सिंह आर्य, सतीश सेठीया, दीप्ती पांडेय, रामकुमारी यादव, माहेश्वरी ठाकुर, गीता नाग, ममता पोटाई, ममता राणा, आशमति विश्वास, बुधन कश्यप, धनमती प्रजापति, मंजुला ध्रुव, नारायणी गोश्वमी, गागरी यादव, रोशन झा, प्रेम कुमार यादव, मनोज पटेल, गणेश काले, प्रकाश झा, अभय दीक्षित, जयराम दास, आनंद झा, भुवनेश ध्रुव, मनोज ठाकुर, अभिशेख तिवारी, लक्षमण झा, शशिनाथ पाठक, डमरू नाग, हरीश पारेख, गणेश नागवंशी, रिंकू पांडेय, बलवंत गुणनादे, राजा यादव, संतोष त्रिपाठी, आशुतोष पॉल, राजेश श्रीवास्तव, तेज नारायण दुबे, दयाराम बघेल, योगेश सिंह ठाकुर, खलील खान, सतीश बाजपेई आदि भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित थे।
janjaagrukta.com