जनजागरूकता खास खबरः गृहमंत्री के कार्यक्रम में दिखा स्वयंभू नेताओं के खिलाफ गुस्सा, अमित शाह ने कई को मंच से उतारा

कार्यक्रम शुरू होने से पहले मंच पर कई नेता मौजूद थे, लेकिन कार्यक्रम संचालक ओपी चौधरी ने जब यह कहा कि मंच पर जिनको जिम्मेदारी दी गई है, वहीं मौजूद रहें।

जनजागरूकता खास खबरः गृहमंत्री के कार्यक्रम में दिखा स्वयंभू नेताओं के खिलाफ गुस्सा, अमित शाह ने कई को मंच से उतारा

रायपुर, जनजागरूकता। "मोदी @20 किताब के संवाद कार्यक्रम में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के साथ कुछ नेताओं को ही बैठने का मौका दिया गया। मंच पर अमित शाह के साथ केंद्रीय राज्यमंत्री रेणुका सिंह, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष व पूर्व सीएम डॉ रमन सिंह, प्रदेश प्रभारी डी. पुरंदेश्वरी, प्रदेश भाजपा अध्यक्ष अरुण साव, प्रदेश सहप्रभारी नितीन नवीन, नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल, रायपुर सांसद सुनील सोनी और पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल को जगह दी गई।

कार्यक्रम शुरू होने से पहले मंच पर कई नेता मौजूद थे, लेकिन कार्यक्रम संचालक ओपी चौधरी ने जब यह कहा कि मंच पर जिनको जिम्मेदारी दी गई है, वहीं मौजूद रहें, तो सभागार में मौजूद लोगों ने तालियों से स्वागत किया।

नेताओं के खिलाफ लगे नारे, तालियां बजी
भाजपा की राजनीति को जानने समझने वाले इसे बदलाव के बाद के नये समीकरण के रूप में देख रहे हैं। राजनीतिक प्रेक्षकों का मानना है कि पुराने नेताओं से कार्यकर्ताओं की नाराजगी अब तक खत्म नहीं हुई है। यही कारण है कि जब उनको मंच से उतरने के लिए कहा गया तो जमकर नारे भी लगे।

रमन व साव को बोलने का मौका
शाह के संवाद से पहले प्रदेश भाजपा अध्यक्ष अरुण साव ने अपनी बात रखी। पूर्व सीएम डॉ. रमन सिंह को बोलने का मौका मिला, लेकिन बाकी नेता सिर्फ शाह की बात सुनते रहे। बताया जा रहा है कि इससे पहले कार्यक्रम में वरिष्ठ नेताओं को अपनी बात रखने का समय दिया जाता था। ऐसा पहली बार हुआ कि किसी भी नेता को बोलने का अवसर नहीं दिया गया।  janjaagrukta.com