RAILWAY : छत्तीसगढ़ में 6896 करोड़ से होगा रेलवे का विकास
केंद्रीय बजट में सौगात मिली। छत्तीसगढ़ में रेलवे के विकास के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार ने छह हजार 896 करोड़ रुपये देने की घोषणा की है।
![RAILWAY : छत्तीसगढ़ में 6896 करोड़ से होगा रेलवे का विकास](https://janjaagrukta.com/uploads/images/202401/image_750x_65a250736b8d0.jpg)
रायपुर, जनजागरुकता। गुरुवार को केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा पेश किए गए अंतरिम बजट के बाद रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए पत्रकारों को संबोधित किया। इस मौके पर रायपुर रेल मंडल कार्यालय में मीडियाकर्मियों के साथ डीआरएम संजीव कुमार ने भी चर्चा की।
डीआरएम संजीव कुमार ने बताया कि छत्तीसगढ़ में रेलवे के विकास के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार ने 6 हजार 896 करोड़ रुपये देने की घोषणा की है। यह राशि तीन प्रमुख आर्थिक रेलवे कारिडोर में खर्च की जाएगी, जिसमें ऊर्जा, खनिज और सीमेंट कारिडोर, पोर्ट कनेक्टिविटी कारिडोर और उच्च यातायात घनत्व कारिडोर शामिल है।