Rahul Gandhi ने PM Modi पर कसा तंज..
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक फोटो साझा करते हुए लिखा कि "मन की बात जुबान पर आ गई।"
जनजागरुकता डेस्क। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) के 'एक हैं तो सुरक्षित हैं' वाले बयान को लेकर कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने निशाना साधा है। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक फोटो साझा करते हुए लिखा कि "मन की बात जुबान पर आ गई।" इस फोटो में प्रधानमंत्री मोदी के साथ केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, उद्योगपति गौतम अदाणी, एनएसए अजीत डोभाल और सेबी प्रमुख माधवी पुरी बुच की तस्वीरें भी शामिल हैं, जिस पर लिखा है, "एक हैं तो सुरक्षित हैं।"
दरअसल, नांदेड़ में एक रैली के दौरान महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव पर बोलते हुए प्रधानमंत्री मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने कहा था कि कांग्रेस चाहती है कि एससी, एसटी और ओबीसी समाज को अलग-अलग जातियों में बांटा जाए... कांग्रेस आदिवासी समाज की पहचान और एसटी की एकता को तोड़ने का प्रयास कर रही है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस को एकता पसंद नहीं है। अगर हम एक रहेंगे, तो सुरक्षित रहेंगे।
उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र को जिस सुशासन की जरूरत है, वह महायुति सरकार ही दे सकती है। जबकि महाअघाड़ी की स्थिति ऐसी है कि उनकी गाड़ी के न पहिए हैं और न ब्रेक, और ड्राइवर की सीट के लिए भी झगड़ा चल रहा है। इस बयान के बाद से विपक्ष लगातार प्रधानमंत्री और भाजपा पर हमलावर है। संजय राउत, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे समेत कई विपक्षी नेताओं ने इस पर सवाल उठाए हैं, वहीं भाजपा भी विपक्ष पर लगातार निशाना साध रही है।