विदेशी धरती पर राहुल गांधी का बयान- संसद से लेकर बाहर तक चर्चा, सीएम बघेल ने कहा..

संसद की कार्रवाई के दौरान बनी स्थिति पर कांग्रेस के ट्विट को रिट्विट कर छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल ने लिखा...

विदेशी धरती पर राहुल गांधी का बयान- संसद से लेकर बाहर तक चर्चा, सीएम बघेल ने कहा..

रायपुर, जनजागरुकता। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी के ब्रिटेन में दिए गए बयान पर लोकसभा में लगातार बहस चल रही है। संसद में शुक्रवार को हंगामा हुआ। राहुल गांधी को सदन में अपनी बात नहीं रखने देने के लिए कांग्रेस ने अपने ट्वीटर हैंडल पर लिखा कि सदन में नारे लगे - राहुल जी को बोलने दो... बोलने दो... बोलने दो..  उसके बाद कांग्रेस ने आगे लिखा.. फिर लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला मुस्कुराए और सदन म्यूट हो गया..

सीएम बघेल ने कहा..

इधर कांग्रेस के इस ट्विट को रिट्विट कर छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल ने लिखा... वे परेशान थे.. कि राहुल गांधी जी ने क्यों कहा कि विपक्षी सदस्यों के माइक बंद कर दिए जाते हैं।

..आज तो लोकसभा ही म्यूट कर दिया गया। और क्या सबूत चाहिए। सीएम ने आगे लिखा  है.. ना बोलूंगा.. ना.. बोलने.. दूंगा

बयान पर संसद से लेकर बाहर तक चर्चा

बता दें कि विदेशी धरती पर राहुल गांधी के बयान को लेकर संसद से लेकर बाहर तक लगातार चर्चा हो रही है। बयान के खिलाफ बीजेपी के दिग्गज नेताओं की मांग है कि राहुल गांधी अपने लंदन में दिए बयानों को लेकर सदन में आकर माफी मांगे। 

बीजेपी ने राहुल से माफी की मांग की

संसद के बजट सत्र के दौरान सदन लगातार चौथे दिन गुरुवार को कामकाज के साथ नियमित रूप से आगे नहीं बढ़ सका, भाजपा ने राहुल गांधी से ब्रिटेन में उनकी लोकतंत्र संबंधी टिप्पणी के लिए सार्वजनिक माफी की मांग की और कांग्रेस ने संयुक्त संसदीय समिति की जांच की मांग की। 

कांग्रेस ने वीडियो शेयर कर ट्विटर पर लिखा..

कांग्रेस पार्टी ने केंद्र पर अपने 'लोकतंत्र पर हमले' के आरोपों को दोहराया है, यह दावा करने के बाद कि सदन को दिन के लिए स्थगित करने से पहले लोकसभा की कार्यवाही 'मौन' कर दी गई थी। कांग्रेस पार्टी ने ट्विटर पर एक वीडियो शेयर करते हुए लिखा, 'पहले माइक बंद होता था, आज सदन की कार्यवाही म्यूट कर दी गई है। पीएम मोदी के दोस्त के लिए घर में सन्नाटा है।”

कांग्रेस ने पीएम मोदी के खिलाफ लाया विशेषाधिकार प्रस्ताव

इस बीच, कांग्रेस सांसद केसी वेणुगोपाल ने कांग्रेस नेताओं सोनिया गांधी और राहुल गांधी के खिलाफ कथित अपमानजनक टिप्पणी के लिए पीएम नरेंद्र मोदी के खिलाफ विशेषाधिकार प्रस्ताव पेश किया है। राहुल आज लोकसभा पहुंचे थे। यूके में अपनी लोकतंत्र संबंधी टिप्पणी के लिए आग की लाइन में आने के बाद दूसरी बार। हालांकि, संसद के दोनों सदनों को सोमवार तक के लिए स्थगित कर दी गई। लगातार पांचवें दिन गतिरोध जारी रहा क्योंकि भाजपा ने गांधी से सार्वजनिक माफी की मांग की, और कांग्रेस ने अडानी मामले की संयुक्त संसदीय समिति (जेपीसी) से जांच कराने की मांग की।

..तो निलंबित करने की पहल

वहीं मामले पर पहले दिन में, भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने ब्रिटेन में अपनी 'लोकतंत्र' टिप्पणी को लेकर राहुल गांधी के खिलाफ एक नया हमला किया।  और आरोप लगाया कि वह 'राष्ट्र-विरोधी टूलकिट' का 'स्थायी हिस्सा' बन गए हैं। यदि गांधी सदन में माफी नहीं मांगते हैं तो भाजपा ने गांधी को लोकसभा से निलंबित करने की पहल शुरू कर दी है। पार्टी ने पहले ही स्पीकर ओम बिड़ला से संपर्क कर उन्हें निलंबित करने की संभावना तलाशने के लिए एक विशेष समिति बनाने की मांग की है। भाजपा सूत्रों ने कहा कि मामला "सिर्फ एक विशेषाधिकार का मुद्दा नहीं है, यह उससे बहुत आगे है।"

सरकार की आलोचना करना देशद्रोही होना नहीं है- सिब्बल

वहीं, संसद के बाहर कांग्रेस के पूर्व नेता और राज्यसभा सांसद कपिल सिब्बल ने राहुल गांधी का समर्थन किया है। कपिल सिब्बल ने कहा कि, "देश या विदेश में सरकार की आलोचना करना देशद्रोही होना नहीं है।"

janjaagrukta.com