रायगढ़ नगर निगम चुनाव: BJP प्रत्याशी Poonam Solanki निर्विरोध पार्षद चुनी गईं..
इस जीत के साथ रायगढ़ में बीजेपी ने अपने चुनावी अभियान की सफल शुरुआत कर दी है।
छत्तीसगढ़, जनजागरुकता। रायगढ़ नगर निगम की पूर्व नेता प्रतिपक्ष पूनम सोलंकी बिना किसी मुकाबले के चुनाव जीत गई हैं। बीजेपी ने उन्हें वार्ड क्रमांक 18 से पार्षद प्रत्याशी बनाया था। उनके नामांकन के बाद कांग्रेस प्रत्याशी शीला साहू ने अंतिम दिन अपना नामांकन वापस ले लिया, जिससे पूनम सोलंकी को निर्विरोध विजेता घोषित कर दिया गया। इस जीत के साथ रायगढ़ में बीजेपी ने अपने चुनावी अभियान की सफल शुरुआत कर दी है।
कोरबा के बाद रायगढ़ में भी दोहराया गया इतिहास
इससे पहले, कोरबा नगर निगम के वार्ड क्रमांक 18 में मंत्री लखनलाल देवांगन के भाई नरेंद्र देवांगन भी बिना चुनाव लड़े निर्विरोध चुने गए थे। वहां कांग्रेस प्रत्याशी हरीश कुमार ने ऐन वक्त पर नामांकन ही नहीं भरा था। अब रायगढ़ में भी ठीक वैसी ही स्थिति बनी, जहां कांग्रेस उम्मीदवार शीला साहू ने नामांकन वापस लेकर पूनम सोलंकी के निर्विरोध निर्वाचन का रास्ता साफ कर दिया।
बीजेपी में खुशी, कांग्रेस ने लगाए आरोप
पूनम सोलंकी रायगढ़ के प्रभावशाली नेताओं में से एक हैं और उनकी गिनती मंत्री ओ.पी. चौधरी के करीबी समर्थकों में होती है। उनके निर्विरोध चुने जाने से बीजेपी में खुशी की लहर है। वहीं, कांग्रेस ने इस घटनाक्रम पर नाराजगी जताते हुए बीजेपी पर दबाव की राजनीति करने का आरोप लगाया है।janjaagrukta.com