Congress के लिए Raipur दक्षिण सिर्फ एक पर्यटन स्थल बन गया है- Brijmohan Agarwal
उन्होंने पूर्व सीएम भूपेश बघेल पर निशाना साधते हुए कहा कि भूपेश बघेल ने पिछले पांच सालों में दक्षिण विधानसभा के लिए कोई भी काम नहीं किया है। जिस तरह उनका प्लेन राजस्थान में उड़ान नहीं भर सका, उसी तरह यहां भी टेकऑफ ही नहीं कर पाया।
रायपुर, जनजागरुकता डेस्क। छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) की राजधानी रायपुर (Raipur) की दक्षिण विधानसभा (South Assembly) में 13 नवंबर को मतदान होना है। इस बीच, रविवार को सांसद बृजमोहन अग्रवाल (Brijmohan Agarwal) ने कांग्रेस (Congress) पर तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के लिए रायपुर दक्षिण सिर्फ एक पर्यटन स्थल बन गया है। हर चुनाव में वे यहां नए चेहरे के साथ आते हैं और चुनाव खत्म होते ही गायब हो जाते हैं। ऐसे लोगों को आखिर दक्षिण की जनता क्यों वोट देगी?
बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि रायपुर दक्षिण की जनता कांग्रेस उम्मीदवार आकाश शर्मा को नहीं जानती। जनता कुछ समय के लिए बाहरी लोगों को बर्दाश्त कर लेती है, लेकिन अंत में उन्हें नकार ही देती है। पिछले चुनाव में महंत राम सुंदर को मैदान में उतारा था, लेकिन हार के बाद उन्होंने कांग्रेस छोड़ दी। कांग्रेस को जनता को यह बताना चाहिए कि उन्होंने पार्टी क्यों छोड़ी।
उन्होंने पूर्व सीएम भूपेश बघेल पर निशाना साधते हुए कहा कि भूपेश बघेल ने पिछले पांच सालों में दक्षिण विधानसभा के लिए कोई भी काम नहीं किया है। जिस तरह उनका प्लेन राजस्थान में उड़ान नहीं भर सका, उसी तरह यहां भी टेकऑफ ही नहीं कर पाया। रायपुर दक्षिण की जनता बीजेपी के गढ़ की सुरक्षा खुद करती है। बृजमोहन अग्रवाल ने यह भी कहा कि पिछले 24 वर्षों में रायपुर दक्षिण में 5000 करोड़ रुपये के विकास कार्य किए गए हैं, जबकि कांग्रेस ने अपने पांच साल के कार्यकाल में एक भी ईंट नहीं रखी है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस का उम्मीदवार इस बार भी कमजोर साबित होगा और इस चुनाव में कांग्रेस नेताओं की प्रतिष्ठा दांव पर लगी है, जिसे वे पराजित करके दिखाएंगे।