Rajnandgaon: डोंगरगढ़ पहुंचे गृह मंत्री Amit Shah, चंद्रगिरि में प्रथम समाधि स्मृति महोत्सव में हुए शामिल

इस मौके पर ₹100 मूल्य का विशेष सिक्का जारी किया गया और 108 पदचिन्हों का विमोचन भी किया गया। महोत्सव में जैन आचार्य, मुनि संघ, एवं अन्य गणमान्य व्यक्ति भी उपस्थित रहे।

Rajnandgaon: डोंगरगढ़ पहुंचे गृह मंत्री Amit Shah, चंद्रगिरि में प्रथम समाधि स्मृति महोत्सव में हुए शामिल
Rajnandgaon: डोंगरगढ़ पहुंचे गृह मंत्री Amit Shah, चंद्रगिरि में प्रथम समाधि स्मृति महोत्सव में हुए शामिल

राजनांदगांव, जनजागरुकता। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह राजनांदगांव जिले के डोंगरगढ़ स्थित चंद्रगिरि में आयोजित प्रथम समाधि स्मृति महोत्सव में शामिल होने पहुंचे। उन्होंने आचार्य श्री विद्यासागर जी महाराज की समाधि स्थल पर पहुंचकर श्रद्धांजलि अर्पित की और पूजा-अर्चना की।

इस महोत्सव में गृह मंत्री अमित शाह के साथ मुख्यमंत्री विष्णु देव साय, उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा, वित्त मंत्री ओपी चौधरी सहित अन्य जनप्रतिनिधि भी उपस्थित रहे। इस अवसर पर अमित शाह ने कहा कि आचार्य श्री विद्यासागर जी महाराज के समाधि स्थल पर पहुंचकर उन्हें नमन करने का अवसर मिला। देशभर से आए अनुयायियों को भी उन्होंने श्रद्धा-सुमन अर्पित किए।

गृह मंत्री ने बताया कि इस मौके पर ₹100 मूल्य का विशेष सिक्का जारी किया गया और 108 पदचिन्हों का विमोचन भी किया गया। महोत्सव में जैन आचार्य, मुनि संघ, एवं अन्य गणमान्य व्यक्ति भी उपस्थित रहे।janjaagrukta.com