पुलिस ने हिरासत में लिया, Indian Airlines फ्लाइट को उड़ाने की धमकी देने वाले नाबालिग को..

यहां कारोबारी के 17 साल के बेटे से पुलिस टीम ने पूछताछ करने के बाद उसे हिरासत में ले लिया। बताया जा रहा है कि मुंबई (Mumbai) पुलिस की टीम कारोबारी के घर सोमवार रात तक डटी रही। फिर वहां से उसे राजनांदगांव (Rajnandgaon) के विश्राम गृह लेकर आई है।

पुलिस ने हिरासत में लिया, Indian Airlines फ्लाइट को उड़ाने की धमकी देने वाले नाबालिग को..
"Police detained the minor who threatened to blow up the Indian Airlines flight."

राजनांदगांव, जनजागरूकता। छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के राजनांदगांव (Rajnandgaon) से बड़ी खबर सामने आयी है। मुंबई से न्यूयॉर्क (Mumbai to New York) जा रहे एयर इंडिया (Air India)  के फ्लाइट को बम से उड़ाने की धमकी के तार छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) से जुड़ रहे हैं। मुंबई पुलिस ने इस मामले में राजनांदगांव (Rajnandgaon) में छापेमारी 4 नाबालिग संदेहियों के हिरासत में लेकर उनके पास से मोबाइल और लैपटाॅप जब्त किया है। पुलिस ने राजनांदगांव (Rajnandgaon) के कारोबारी के बेटे समेत 4 नाबालिग संदेहियों को हिरासत में लिया है। बताया जा रहा है कि पुलिस की हिरासत में लिये गये नाबालिग लड़के पहले भी ट्रेन को बम से उड़ाने की धमकी दे चुके है। यह पूरा मामला राजनांदगांव के कोतवाली थाना क्षेत्र का है।

दरअसल , सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर एयर इंडिया के विमान को उड़ाने की धमकी दी गई थी। पुलिस की जांच में आरोपी छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव (Rajnandgaon) का नाबालिग निकला। मुंबई पुलिस की स्पेशल 5 सदस्यीय टीम राजनांदगांव (Rajnandgaon) पहुंची। इंस्पेक्टर स्तर के अधिकारी के नेतृत्व में ये टीम राजनांदगांव (Rajnandgaon) पहुंची। 

यहां कारोबारी के 17 साल के बेटे से पुलिस टीम ने पूछताछ करने के बाद उसे हिरासत में ले लिया। बताया जा रहा है कि मुंबई (Mumbai) पुलिस की टीम कारोबारी के घर सोमवार रात तक डटी रही। फिर वहां से उसे राजनांदगांव (Rajnandgaon) के विश्राम गृह लेकर आई है। आरोपी ने दूसरे की मेल आईडी हैक कर धमकी दी थी। पहले भी ये ट्रेन को उड़ाने की धमकी दे चुका है। तब पुलिस ने उसे गिरफ्तार भी किया था। टीम ने लैपटॉप (laptop) , मोबाइल (mobile) , इलेक्ट्रॉनिक (electronic) डिवाइस समेत आरोपी के कार को भी जब्त किया है। 

बता दें कि सोमवार की सुबह मुंबई से न्यूयॉर्क (Mumbai to New York) जा रहे इंडियन एयरलाइंस (Indian Airlines) की फ्लाइट को बम से उड़ाने की धमकी दी गई थी। इसके बाद हवाई जहाज को दिल्ली (Delhi) की ओर डायवर्ट कर दिया गया था। तुरंत ही फ्लाइट को दिल्ली (Delhi) के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट (IGI Airport) पर लैंड कराया गया और यात्रियों को नीचे उतारकर फ्लाइट की तलाशी लेते हुए पूरी तरह से छानबीन की गई थी।janjaagrukta.com