Crime: जमीन कारोबारी से लूटपाट, आरोपी गिरफ्तार
बता दें पुलिस ने जमीन कारोबारी से 3 लाख रुपये और सोने की चेन लूटने वाले एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
अंबिकापुर, जनजागरूकता। छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) राज्य के अंबिकापुर (Ambikapur) जिले में मंगलवार को पुलिस ने जमीन कारोबारी से 3 लाख रुपये और सोने की चेन लूटने वाले एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
जानकारी के मुताबिक, बीते दिनों अंबिकापुर के रहने वाले जमीन कारोबारी नवल किशोर जायसवाल (Naval Kishore Jaiswal) को उदयपुर के ग्राम डांडगांव में जमीन दिखाने के नाम बुलाया गया था। जहाँ कुछ बदमाशो ने 3 लाख रुपये और सोने की चेन सहित अन्य दस्तावेज लूट लिया था। घटना की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जाँच में लिया। जिसके बाद पुलिस ने पूर्व में पन्ना कुर्रे ,गौरी सोनी ,विजय जायसवाल ,तेरसा राम प्रजापति विश्वप्रसाद को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। वहीं इस मामले में एक आरोपी फरार था। पुलिस ने मंगलवार को आरोपी विजय कुमार आदिले (Vijay Kumar Adile) (45) निवासी कुरमा थाना बलौदा जिला जांजगीर को गिरफ्तार कर लिया है। साथ ही आरोपी के कब्जे से घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल बरामद किया गया है।