एसपी ने जेल प्रहरी लखन जायसवाल को किया सस्पेंड, जानें वजह

बता दें छत्तीसगढ़ राजधानी रायपुर के सेन्ट्रल जेल के आरोपी को जेल प्रहरी ने एक होटल में 5 घंटे तक रहने के लिए छोड़ दिया। जिसके बाद एसपी ने जेल प्रहरी को सस्पेंड कर दिया गया है।

एसपी ने जेल प्रहरी लखन जायसवाल को किया सस्पेंड, जानें वजह

रायपुर, जनजागरूकता। छत्तीसगढ़ में कस्टम मिलिंग घोटाले के आरोपी को जेल प्रहरी एक होटल में 5 घंटे तक रहने के लिए छोड़ दिया। और खुद मजे से आरोपी के बच्चों को बाहर घुमाता रहा। जिसके बाद एसपी ने जेल प्रहरी को सस्पेंड कर दिया गया है।

जानकारी के अनुसार, 2 अगस्त को दोपहर 12 बजे जेल प्रहरी लखन जायसवाल, आरोपी रोशन चंद्राकर को इलाज के बहाने बाहर निकाला और 5 घंटे तक होटल में रहने दिया। इधर आरोपी अपनी पत्नी और बाकी लोगों से मिल रहा था। वहीं जेल प्रहरी आरोपी के बच्चों को पंडरी सिटी सेंटर माल ले गया, खुद भी घूमता रहा। उसने वर्दी के ऊपर टीशर्ट पहन कर रखा था। घटना की जानकारी मिलने के बाद DG जेल राजेश मिश्रा ने जेल प्रहरी लखन जैसवाल को सस्पेंड कर है। साथ ही रायपुर सेन्ट्रल जेल के अधिकारियों को फटकार लगाई। 

इस दौरान DG जेल राजेश मिश्रा ने प्रदेश के सभी जेल अधीक्षकों को निर्देश दिया है कि, इस तरह के मामले पर तत्काल कार्रवाई करें। डीजी ने आदेश दिया है कि, बंदियों को पेशी और इलाज के लिए ले जाने के दौरान पुलिसकर्मी और जेल प्रहरियों की ओर से बंदियों को नियम के खिलाफ सुविधाएं उपलब्ध कराने पर सख्त कार्रवाई की जाए।

janjaagrukta.com