Crime : बहन को प्रेमी के साथ देख भड़का नाबालिग भाई, युवक को उतारा मौत के घाट..
इस संबंध में डोंगरगढ़ एसडीओपी आशीष कुंजाम ने 'छत्तीसगढ़' को बताया कि नाबालिग आरोपी से पूछताछ की जा रही है। हत्या की वजह आरोपी अपनी बहन से मृतक के साथ कथित प्रेम-प्रसंग रहा है।
राजनांदगांव, जनजागरुकता। डोंगरगढ़ शहर के भगत सिंह वार्ड में सोमवार देर रात को एक नाबालिग ने नौजवान युवक की हत्या कर दी। हत्या के पीछे मृतक का आरोपी की बहन से कथित प्रेम-प्रसंग एक वजह के रूप में सामने आया है। पुलिस ने आरोपी नाबालिग को हिरासत में लिया है। आरोपी पहले भी आम्स एक्ट के तहत बाल सुधारगृह जा चुका है।
जानकारी के मुताबिक, डोंगरगढ़ के रहने वाले एक नाबालिग ने मोहारा गांव के राजू निषाद की बीती रात को हत्या कर दी। सूत्रों का कहना है कि मृतक राजू निषाद (23) का आरोपी नाबालिग की बहन से प्रेम-प्रसंग था। इस बात की रंजिश रखते हुए आरोपी ने बीती रात को कैंची से राजू निषाद की हत्या कर दी। बताया जा रहा है कि मृतक और आरोपी नाबालिग ने अपने एक साथी के साथ शराब पी, इसके बाद घटना को अंजाम दिया। आरोपी नाबालिग पहले भी आम्रस एक्ट के तहत पुलिस हिरासत में रहा है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
इस संबंध में डोंगरगढ़ एसडीओपी आशीष कुंजाम ने 'छत्तीसगढ़' को बताया कि नाबालिग आरोपी से पूछताछ की जा रही है। हत्या की वजह आरोपी अपनी बहन से मृतक के साथ कथित प्रेम-प्रसंग रहा है। मामले की जांच की जा रही है।