Seema Haider- लव स्टोरी पर पहला गाना ‘चल पड़े हैं हम’ लॉन्च
सीमा हैदर पर बन रही फिल्म का फर्स्ट लुक आउट हुआ है। इसमें कराची से नोएडा की जर्नी दिखी है।
जनजागरुकता, इंटरटेनमेंट डेस्क। पाकिस्तान की हवा से भारत पहुंची सीमा हैदर (Seema Haider) इतना छाई कि उसकी लव स्टोरी पर फिल्म बनाई जा रही है। इसकी तैयारी में पहले अनाउंसमेंट पोस्टर जारी किया गया था। हाल में फिल्म का पहला गाना ‘चल पड़े हैं हम’ लॉन्च किया गया। फिल्म में पाकिस्तान में महिलाओं के साथ हो रहे अत्याचार, उनकी स्थिति और भारत से लगाव को दिखाया जाएगा।
बता दें कि सीमा और सचिन की लव स्टोरी मेकर्स ने पिछले महीने फिल्म बनाने का ऐलान किया था। इस पर तेजी से काम जारी है। फिल्म का नाम ‘कराची टू नोएडा’ रखा गया है। बता दें कि सीमा और सचिन की लव स्टोरी पर पाकिस्तान सहित कई देशों में फिल्म बनाई जा रही है।
फिल्म जानी फायरफॉक्स प्रोडक्शन के बैनर तले बनाई जा रही है। बता दें कि पाकिस्तान का बॉर्डर पार कर भारत आई सीमा और सचिन की लव स्टोरी महीनों से चर्चा में है।मेकर्स ने मुंबई में फिल्म का पोस्टर लॉन्च किया है। इससे पहले मेकर्स ने सिद्धिविनायक मंदिर जाकर गणपति जी का आशीर्वाद लिया।
इस अवसर पर प्रोड्यूसर अमित जानी के कहा कि सीमा हैदर पर बनने वाली फिल्म में पाकिस्तान में महिलाओं के साथ हो रहे अत्याचार, उनकी स्थिति और भारत से लगाव को दिखाया जाएगा। इसके लिए फिल्म के थीम सॉन्ग को शूट किया जा चुका है।