सेक्स रैकेट : आधा दर्जन स्पा सेंटरों में संदिग्ध मिलीं युवतियां
लगातार मिल रही शिकायतों के आधार पर पुलिस ने स्पा सेंटरों पर कार्रवाई की।
रायपुर, जनजागरुकता। राजधानी के स्पा सेंटरों में सेक्स रैकेट चलने की शिकायत पुलिस को लगातार मिल रही थी। शिकायत के आधार पर कई स्पा सेंटरों पर छापा मारा गया। जहां कई युवतियां पकड़ी गईं। उन्हें थाने में बिठाकर पूछताछ की गई। कई युवतियों के खिलाफ पीटा एक्ट के तहत आगे की कार्रवाई की गई है।
पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक राजधानी में बड़े पैमाने पर स्पा सेंटर की आड़ में सेक्स रैकेट का धंधा जोरों पर चल रहा है। इसकी शिकायत मिलने पर पुलिस सक्रिय हो गई। पुलिस सादी वेशभूषा में स्पा सेंटरों पर नजर रखी। चिन्हित कर एक साथ रविवार को इन सेंटरों पर छापे मार कार्रवाई की गई। इस कार्रवाई में कई लोगों को संदिग्ध हालात में हिरासत में लिए गए। पुलिस थाने में लाकर इन लोगों से पूछताछ की गई। कुछ लोगों के खिलाफ पीटा एक्ट के तहत कार्रवाई की गई।
पुलिस की कई टीमों ने स्पा सेंटरों में दी दबिश
शहर के दर्जनभर से अधिक स्पा सेंटरों पर एक साथ छापेमारी की गई। स्पा सेंटरों से संदिग्ध हालत में कई युवतियां मिली। महिला पुलिस अधिकारियों की टीम अलग-अलग स्थानों पर दबिश दी।एंटी क्राईम एंड साइबर यूनिट समेत डीएसपी रैंक के अधिकारी भी इस छापेमारी में साथ थे।
शिकायत पर की गई छापे की कार्रवाई
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक माहेश्वरी ने बताया कि लंबे समय से स्पा सेंटरों में शिकायत प्राप्त हो रही थी, जिसके बाद महिला डीएसपी समेत एसीसीयू की संयुक्त टीम ने छापे कार्रवाई की। शहर के कई स्पा सेंटरों में टीम ने दबिश दी। आगे की कार्रवाई की जा रही है। गौरतलब है कि इसके पहले दुर्ग में सेक्स रैकेट का पर्दाफाश हुआ था। दुर्ग के स्टेशन रोड स्थित होटल तुलिस में चल रहे सेक्स रैकेट का पुलिस ने भंडाफोड़ किया था।