जवानों ने नक्सलियों को दिया करारा जवाब, मुठभेड़ में 8 नक्सली ढेर, दोनों ओर से जारी है फायरिंग
शनिवार सुबह सुरक्षा बलों और नक्सलियों के बीच जबरदस्त मुठभेड़ शुरू हुई, जो सुबह करीब 8:30 बजे से रुक-रुक कर जारी है। जवानों की जवाबी कार्रवाई में कई नक्सली ढेर हो चुके हैं, और यह संख्या बढ़ भी सकती है।
छत्तीसगढ़, जनजागरुकता। बीजापुर जिले से एक बड़ी खबर सामने आई है, जहां सुरक्षाबलों ने नक्सलियों के खिलाफ बड़ा एक्शन लेते हुए उन्हें करारा जवाब दिया है। ताज़ा जानकारी के अनुसार, इस मुठभेड़ में अब तक 8 नक्सलियों के मारे जाने की खबर है।
शनिवार सुबह सुरक्षा बलों और नक्सलियों के बीच जबरदस्त मुठभेड़ शुरू हुई, जो सुबह करीब 8:30 बजे से रुक-रुक कर जारी है। जवानों की जवाबी कार्रवाई में कई नक्सली ढेर हो चुके हैं, और यह संख्या बढ़ भी सकती है।
सूत्रों के मुताबिक, गंगालुर थाना क्षेत्र के जंगलों में बड़ी संख्या में नक्सलियों के छिपे होने की सूचना पुलिस को मिली थी। इस आधार पर DRG, STF, कोबरा 202 और CRPF 222 बटालियन की संयुक्त टीम को सर्च ऑपरेशन के लिए भेजा गया। जैसे ही जवान मौके पर पहुंचे, नक्सलियों ने फायरिंग शुरू कर दी, जिसके जवाब में सुरक्षा बलों ने कड़ी कार्रवाई करते हुए कई नक्सलियों को मार गिराया।
मुठभेड़ अभी भी जारी है, और सुरक्षाबलों ने इलाके को घेर रखा है। आगे की स्थिति पर नजर बनाए रखी जा रही है।janjaagrukta.com