बीजापुर, सुकमा सीमा पर नक्सलियों पर ड्रोन, हेलीकाफ्टर से हमले
माओवादी प्रवक्ता का दावा, पुलिस प्रशासन से पुष्टि नहीं। माओवादी नेता ने गृहमंत्री शाह के दौरे को जिम्मेदार बताया।
बीजापुर, जनजागरुकता। दक्षिण बस्तर के कई इलाकों में छुपे नक्सलियों के अड्डों को ड्रोन और हेलीकाफ्टर के माध्यम के ध्वस्त करने की खबर है। सुबह 6 बजे अचानक हुए हमले से नक्सलियों में अफरा-तफरी मच गई। इस दौरान नक्सली हमले से बचने के लिए इधर-उधर भागते नजर आए।
माओवादियों के दक्षिण सब जोनल ब्यूरो की प्रवक्ता समता ने प्रेस नोट जारी कर बमबारी के बारे में बताया कि घटना तड़के सुबह 6 बजे की है। जब हवाई हमले के माध्यम से नक्सलियों को निशाना बनाया गया। माओवादी प्रवक्ता ने दावा किया की दक्षिण बस्तर के पामेड़ इलाके के भट्टिगुड़ा, कवरगट्टा, मीनागट्टा और जब्बागट्टा इलाके में सुबह ड्रोन और हेलीकॉप्टर से बमबारी की गई है। हवाई हमले में बीजापुर और सुकमा की सीमा पर सक्रिय नक्सलियों को टारगेट किया गया है।
माओवादी नेता ने इस हमले के लिए केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के दौरे को जिम्मेदार बताया। इस हवाई हमले में कितने लोग हताहत हुए हैं इसकी जानकारी फिलहाल नहीं मिल पाई है। इस खबर की पुष्टि शासन-प्रशासन की ओर से नहीं की गई है।