School में छात्रों ने की बियर पार्टी? Video viral..

जांच रिपोर्ट के आधार पर जिला शिक्षा अधिकारी ने प्राचार्य के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई की सिफारिश की गई है।

School में छात्रों ने की बियर पार्टी? Video viral..

बिलासपुर, जनजागरुकता। छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले के एक सरकारी School में कुछ छात्राओं के बीयर पीने का वीडियो सोशल मीडिया वायरल हुआ है. School में बीयर पीने का वीडियो वायरल होने के बाद हड़कंप मच गया. शिक्षा अधिकारी ने मामले की जांच शुरू कर दी है. पुलिस अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी. हालांकि पूछताछ में छात्राओं ने कहा कि उन्होंने बीयर नहीं पी थी. 

जिला शिक्षा अधिकारी टीआर साहू ने बताया कि इस मामले के लिए जांच टीम गठित की गई है। जिसमें बीईओ समेत अन्य अधिकारियों को शामिल किया गया। टीम ने मंगलवार को भटचौरा School में पहुंचकर घटना की जांच पूरी कर ली। छात्राओं और प्राचार्य लक्ष्मीचरण वारे का बयान दर्ज किया गया।

छात्राओं ने अपने बयान में बताया कि उन्होंने बीयर नहीं पी थी। वे केवल समोसा और कोल्डड्रिंक के साथ पार्टी कर रही थीं, और School में पड़ी हुई बीयर की खाली बोतल को मजाक में वीडियो में दिखाया था। यह सिर्फ मनोरंजन और मजाक के लिए था। जांच में यह भी पाया गया कि प्राचार्य लक्ष्मीचरण वारे की ओर से विद्यालय में अनुशासन और प्रबंधन के स्तर पर गंभीर लापरवाही बरती गई थी। इसके चलते ही यह घटना सामने आई, जिससे School की छवि धूमिल हुई। जांच रिपोर्ट के आधार पर जिला शिक्षा अधिकारी ने प्राचार्य के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई की सिफारिश की गई है।

janjaagrukta.com