Sunita Williams ने अंतरिक्ष से दी diwali की शुभकामनाएं..

अमेरिका के व्हाइट हाउस में दीवाली का आयोजन किया गया, जिसमें सुनीता विलियम्स ने एक वीडियो संदेश के माध्यम से अमेरिका और दुनियाभर के भारतीय समुदाय को दीवाली की बधाई दी।

Sunita Williams ने अंतरिक्ष से दी diwali की शुभकामनाएं..
"Sunita Williams wishes Diwali from space."

जनजागरुकता डेस्क। भारतीय मूल की अमेरिकी अंतरिक्ष यात्री सुनीता विलियम्स (sunita williams) ने अंतरिक्ष से दीवाली (diwali) की शुभकामनाएं भेजी हैं। उन्होंने कहा कि इस बार उन्हें पृथ्वी से 260 मील ऊपर अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (आईएसएस) में दीवाली मनाने का खास अवसर मिला है। वह लंबे समय से आईएसएस में मौजूद हैं।

अमेरिका के व्हाइट हाउस में दीवाली का आयोजन किया गया, जिसमें सुनीता विलियम्स ने एक वीडियो संदेश के माध्यम से अमेरिका और दुनियाभर के भारतीय समुदाय को दीवाली की बधाई दी। अपने संदेश में सुनीता ने कहा, "आईएसएस से दीवाली की शुभकामनाएं। मैं व्हाइट हाउस और दुनियाभर में दीवाली मना रहे सभी को हार्दिक बधाई देना चाहती हूं। इस वर्ष मुझे आईएसएस पर पृथ्वी से 260 मील ऊपर दीवाली मनाने का अद्भुत अवसर मिला है।" उन्होंने कहा, “मेरे पिता ने हमेशा मुझे भारतीय त्योहारों के बारे में सिखाया और अपनी सांस्कृतिक जड़ों से जोड़े रखा। हमारे समुदाय के साथ दीवाली का पर्व मनाने के लिए मैं राष्ट्रपति और उपराष्ट्रपति का आभार व्यक्त करती हूं।”

बता दें कि सुनीता विलियम्स और अंतरिक्ष यात्री बुच विलमोर ने 5 जून को बोइंग के स्टारलाइनर अंतरिक्ष यान से उड़ान भरी थी। अगले ही दिन यानी 6 जून को दोनों आईएसएस पहुंचे थे। उन्हें वहां केवल एक हफ्ते रुकना था, लेकिन तकनीकी समस्याओं के कारण उनकी वापसी में देरी हो गई। सितम्बर में स्टारलाइनर यान बिना चालक दल के पृथ्वी पर लौट आया था।

अगस्त में नासा ने कहा था कि सुनीता और विल्मोर को वापस लाना जोखिम भरा हो सकता है, लेकिन उनकी वापसी की योजना बनाई जा रही है। अनुमान है कि दोनों फरवरी में पृथ्वी पर लौट सकते हैं।

इस बीच, अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने सोमवार को व्हाइट हाउस में दीवाली समारोह की मेजबानी की, जिसमें भारतीय मूल के 600 से अधिक प्रमुख अमेरिकियों, कांग्रेस के सदस्यों और अधिकारियों ने हिस्सा लिया। राष्ट्रपति बाइडन ने कहा कि व्हाइट हाउस में अब तक के सबसे बड़े दीवाली समारोह की मेजबानी करना उनके लिए सम्मान की बात है और इसका विशेष महत्व है।

janjaagrukta.com