Sushant Singh Rajput case: बॉम्बे हाईकोर्ट 19 फरवरी को आदित्य ठाकरे पर दायर याचिका पर करेगा सुनवाई, दिशा सालियान केस पर भी मांगी जाएगी जानकारी
वर्षों से इस मामले में नए-नए खुलासे सामने आ रहे हैं, वहीं उनके परिवार और प्रशंसक लगातार न्याय की मांग कर रहे हैं। हाल ही में इस केस से जुड़ा एक नया मोड़ सामने आया है, जिसका संबंध एक राजनीतिक नेता के बेटे से बताया जा रहा है।
![Sushant Singh Rajput case: बॉम्बे हाईकोर्ट 19 फरवरी को आदित्य ठाकरे पर दायर याचिका पर करेगा सुनवाई, दिशा सालियान केस पर भी मांगी जाएगी जानकारी](https://janjaagrukta.com/uploads/images/202502/image_750x_67a5cf3fa29fb.jpg)
मनोरंजन, जनजागरुकता डेस्क। बॉलीवुड के प्रतिभाशाली अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) को आज भी उनके प्रशंसक याद करते हैं। 14 जून 2020 को बांद्रा स्थित उनके घर में उनका शव मिलने के बाद इसे आत्महत्या बताया गया, लेकिन उनकी मौत का रहस्य अब तक सुलझ नहीं पाया है। वर्षों से इस मामले में नए-नए खुलासे सामने आ रहे हैं, वहीं उनके परिवार और प्रशंसक लगातार न्याय की मांग कर रहे हैं। हाल ही में इस केस से जुड़ा एक नया मोड़ सामने आया है, जिसका संबंध एक राजनीतिक नेता के बेटे से बताया जा रहा है।
नेता के बेटे का नाम आया सामने
रिपोर्ट्स के मुताबिक, सुप्रीम कोर्ट और हाई कोर्ट लिटीगेशन एसोसिएशन ऑफ इंडिया के अध्यक्ष रशीद खान पठान ने सुशांत सिंह राजपूत और उनकी पूर्व मैनेजर दिशा सालियान (Disha Salian) की मौत के मामले में बॉम्बे हाईकोर्ट में एक जनहित याचिका (PIL) दायर की है। इसमें सीबीआई से यह मांग की गई है कि शिवसेना विधायक आदित्य ठाकरे (Aaditya Thackeray) को इस मामले में हिरासत में लेकर पूछताछ की जाए। इस याचिका पर बॉम्बे हाईकोर्ट 19 फरवरी 2025 को सुनवाई करेगा।
आदित्य ठाकरे ने दी प्रतिक्रिया
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, याचिकाकर्ताओं ने सीबीआई से अपनी जांच रिपोर्ट कोर्ट में पेश करने की मांग की है। इस पर आदित्य ठाकरे ने भी कोर्ट में एक आवेदन दिया है, जिसमें उन्होंने आग्रह किया है कि कोई भी आदेश जारी करने से पहले उनकी बात सुनी जाए। उनका कहना है कि यह याचिका निराधार है, क्योंकि राज्य की जांच एजेंसियां पहले से ही इस मामले की जांच कर रही हैं।
सुशांत सिंह राजपूत के पिता भी पहले उनकी मौत को लेकर कई सवाल उठा चुके हैं। वहीं, उनके प्रशंसक लगातार सोशल मीडिया और अन्य माध्यमों से न्याय की मांग कर रहे हैं। अब यह देखना होगा कि 19 फरवरी को होने वाली सुनवाई में क्या नया मोड़ आता है।janjaagrukta.com