Raajyotsav में करंट लगने से शिक्षक की मौत, मचा हडकंप

बताया गया कि, जिले में आज राज्योत्सव समारोह के दौरान करंट लगने से एक सरकारी शिक्षक की मौत हो गई। घटना से इलाके में हडकंप मच गया।

Raajyotsav में करंट लगने से शिक्षक की मौत, मचा हडकंप
इस घटना से इलाके में हडकंप मच गया।

सारंगढ़, जनजागरूकता। छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) राज्य के सारंगढ़ (Sarangarh) जिले में आज राज्योत्सव समारोह के दौरान करंट लगने से एक सरकारी शिक्षक की मौत हो गई। घटना से इलाके में हडकंप मच गया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके से पहुंची और मामला दर्ज कर शव को बरामद कर पोस्टमार्टम (post mortem) के लिए भेजा गया। वहीं पुलिस मामले की जाँच में जुट गई।

जानकारी के अनुसार, यह घटना मल्हार थाना क्षेत्र का हैं। मृतक की पहचान भगत राम पटेल (Bhagat Ram Patel) 52 वर्ष के रूप में हुई। जो भेड़वन में संकुल समन्वयक के पद पर कार्यरत था। बताया गया कि, आज राज्योत्सव में शिक्षा विभाग के स्टॉल में फ्लैक्स लगाने के दौरान सरकारी शिक्षक भगत राम पटेल (Bhagat Ram Patel) 52 वर्ष करंट के चपेट में आ गया। जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गया। साथ ही आनन फानन में घायल सरकारी शिक्षक को सरकारी अस्पताल ले जाया गया , जहाँ डॉक्टरों ने उसे मृतक घोषित कर दिया। घटना से समारोह स्थल में हड़कंप मच गया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके से पहुंची और मामला दर्ज कर शव को बरामद कर पोस्टमार्टम (post mortem) के लिए भेजा गया। वहीं पुलिस मामले की जाँच में जुट गई। फ़िलहाल पुलिस मामले की जाँच कर रही हैं। 

janjaagrukta.com