शिक्षक सस्पेंड: स्कूल में शराब पीकर गिरे शिक्षक को DEO ने किया निलंबित, छात्रों के जमा किये धान को बेचकर पी ली थी शराब..

घटना कांकेर जिले के दुर्गुकोंदल ब्लॉक के पलाचूर प्राथमिक शाला की है.की थी, जहां शिक्षक रामकुमार कोमरे को शराब के नशे में स्कूल में सोते पाया गया था। गांव पलाचूर की प्राथमिक शाला में शिक्षक रामकुमार कोमरे बच्चों के सामने शराब के नशे में जमीन पर सोते मिले।

शिक्षक सस्पेंड: स्कूल में शराब पीकर गिरे शिक्षक को DEO ने किया निलंबित, छात्रों के जमा किये धान को बेचकर पी ली थी शराब..
शिक्षक सस्पेंड: स्कूल में शराब पीकर गिरे शिक्षक को DEO ने किया निलंबित, छात्रों के जमा किये धान को बेचकर पी ली थी शराब..

छत्तीसगढ़, जनजागरुकता। शराब के नशे में स्कूल में गिरे शिक्षक को विभाग ने सस्पेंड कर दिया है। बच्चों के जमा किये धान को बेचकर शराब पीने वाले शिक्षक रामकुमार कोमरे का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हुआ था, जिसके बाद जिला शिक्षा अधिकारी ने शिक्षक रामकुमार कोमरे को निलंबित कर दिया है।

घटना कांकेर जिले के दुर्गुकोंदल ब्लॉक के पलाचूर प्राथमिक शाला की है.की थी, जहां शिक्षक रामकुमार कोमरे को शराब के नशे में स्कूल में सोते पाया गया था। गांव पलाचूर की प्राथमिक शाला में शिक्षक रामकुमार कोमरे बच्चों के सामने शराब के नशे में जमीन पर सोते मिले।

ग्रामीणों का कहना है कि शिक्षक ने छेरछेरा पर्व के दौरान बच्चों द्वारा इकट्ठा किए गए धान को बेच दिया और उस पैसे से शराब खरीदी। ग्रामीणों ने बताया कि यह शिक्षक रोजाना नशे की हालत में स्कूल आता था। ग्रामीणों की मांग पर डीईओ ने शिक्षक को निलंबित कर दिया है।janjaaagrukta.com