Suspend : ढाई माह बाद भी स्कूलों में अध्यापन कार्य शुरू नहीं, शिक्षक निलंबित..

बिल्हा ब्लॉक के अमतरा स्थित शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला के शिक्षक श्याम रतन कौशिक को निलंबित कर बीईओ कार्यालय में अटैच किया गया है।

Suspend : ढाई माह बाद भी स्कूलों में अध्यापन कार्य शुरू नहीं, शिक्षक निलंबित..

बिलासपुर, जनजागरुकता। शिक्षा सत्र शुरू होने के ढाई माह बाद भी कई स्कूलों में कई विषयों का अध्यापन कार्य शुरू नहीं हो सका है। औचक निरीक्षण में संयुक्त संचालक को जानकारी लगने पर एक शिक्षक को निलंबित कर दिया गया है। 

संयुक्त संचालक आरपी आदित्य ने 27 अगस्त को बिल्हा ब्लॉक के अमतरा स्थित शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला का निरीक्षण किया था। उन्होंने सभी शिक्षकों से अध्यापन के विषय में जानकारी ली। कक्षा छठवीं की छात्र-छात्राओं से उन्हें पता चला कि हिंदी विषय के श्याम रतन शिक्षक कौशिक ने स्कूल खुलने के बीते दो माह के दौरान अध्यापन का कार्य शुरू ही नहीं कराया गया है। इसे छात्रों के भविष्य से खिलवाड़ और कर्तव्यों में लापरवाही मानते हुए संयुक्त संचालक ने तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया। इसी तरह लोफंदी में स्कूल का निरीक्षण किया तो उन्होंने पाया कि नया वाटर कूलर अब तक स्कूल परिसर में स्थापित नहीं किया गया है। समय सारिणी भी नहीं बनाई गई है। इस पर प्राचार्य को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है।

janjaagrukta.com