भयानक मंजर - देखें विडियो : चीन पर नई मुसीबत, खतरनाक कीड़ों की अचानक होने लगी बारिश
वहां की सड़कों, गलियों, घरों की छतों से लेकर खुले में रखी गाड़ियों पर खतरनाक कीड़े चारों ओर नजर आ रही हैं। इस सील को देखकर लोग खासे परेशान हो रहे हैं।
बीजिंग, जनजागरुकता डेस्क। पूरी दुनिया को कोरोना वायरस से परेशानी में डालने वाले चीन पर नई मुसीबत आई है। वहां की सड़कों, गलियों, घरों की छतों से लेकर खुले में रखी गाड़ियों पर खतरनाक खीड़ों की बारिश हो रही है। इस सील को देखकर लोग खासे परेशान हो रहे हैं।
देखें विडियो
https://youtube.com/shorts/GekLX-ma22g?feature=share
मामले में इस बारिश के दौरान बनी स्थिति को लोगों ने कैमरे में कैद कर लिया है। इसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है। जो तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो देखकर लोग अजीब सा मुंह बना रहे हैं। तो कई लोग कीड़े देखकर घरों से बाहर नहीं आ रहे हैं।
चीन की राजधानी बीजिंग में सड़कों पर खड़ी गाड़ियों पर ये कीड़े रेंगते हुए दिखाई दे रहे हैं। इसे देखकर लोग अंदर तक हिल जा रहे हैं। हैरानी की बात है कि लोग इससे बचने के लिए छाते का प्रयोग करने लगे हैं।
बता दें कि पूरी दुनिया कोरोना के कहर से इस कदर परेशान रहे हैं कि चारों ओर हाहाकार तबाही मची हुई थी। यह बात भी ड्रैगन पर फैली हुई है कि कोरोना फैलाने का आरोप लंबे समय से चीन पर है। ऐसे में लगता है कि चीन अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा है। आए दिन ऐसी खबरें सामने आती रहती है जब वह कुछ उल्टा-पुल्टा काम करता रहता है।
गाड़ियों में चिपके नजर आ रहे हैं कीड़े
इसी बीच वहां से पूरी दुनिया में एक वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें दिखाया जा रहा है कि चीन की राजधानी बीजिंग में खतरनाक कीड़ों की बारिश हो रही है। इस दौरान लोग छाता ले जाते हुए दिख रहे हैं। ये कीड़े वहां खड़ी कारों के ऊपर चिपके हुए नजर आ रहे हैं।
गाड़ियां कीड़ों से ढक गई हैं
चीन में घटी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर कई यूजर्स ने शेयर किया है। वीडियो में दिखाया जा रहा है कि वहां अजीब सी बारिश हो रही है। कुछ कीड़े जैसी दिखने वाली चीजें आसमान से गिर रही हैं। इतना ही नहीं सड़कों पर खड़ी कारें पूरी तरह से इन कीड़ों से ढक गई है। वहीं कीड़ों के कई बड़े गुच्छे सड़क पर भी दिखाई दे रहे हैं। रिपोर्ट्स में ये भी दावा किया गया है कि लोगों को सलाह दी गई है कि वो छाता लेकर घरों से बाहर निकलें। वीडियो में लोग ऐसा करते दिख रहे हैं।
कोई नहीं बता पा रहा इसका कारण
चीन की इस वीडियो पर न्यूयॉर्क पोस्ट ने अपनी एक रिपोर्ट्स में बताया है कि इन कीड़ों की वर्षा के पीछे का कारण तो सामने नहीं आए हैं लेकिन ऐसा हो सकता है कि इस तरह से कीड़े और कुछ घिनौने जीवों को भारी हवाएं बहाकर ले गईं होंगी और फिर उन्हें आसमान से जमीन पर गिरा दिया होगा। क्योंकि इस प्रकार की घटनाएं कई बार तूफान के बाद दिखाई देती हैं जब कीड़े एक भंवर में फंस जाते हैं और फिर भंवर के गुजर जाने के बाद आसमान से जमीन पर गिर जाते हैं।
फिर भी चीन पर दुनिया भर में आरोप
चीन में कीड़ों की बारिश की बात की पुष्टि नहीं हो पाई है कि वीडियो में जो दिखाई दे रहा है वह कैसे संभव हुआ है। लेकिन चीन की दुनिया में कई हरकतों को देखकर उस पर गंभीर आरोप लगाए जा रहे हैं। एक रिपोर्ट में यह भी आशंका जताई गई है कि ये सब चीन में पाए जाने वाले एक पेड़ के फूल हो सकते हैं। जब ये फूल झड़ते हैं तो ऐसे ही दिखाई देते हैं। फिलहाल इसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
janjaagrukta.com