इलाज के दौरान मरीज की मौत, प्रशासन ने हॉस्पिटल किया सील
बताया जा रहा कि, एक प्राइवेट हॉस्पिटल में इलाज के दौरान डॉक्टरों की लापरवाही से मरीज की मौत का मामला सामने आया है। जिसके बाद प्रशासन ने हॉस्पिटल को सील कर दिया हैं।
जगदलपुर, जनजागरूकता। जगदलपुर जिले के प्राइवेट हॉस्पिटल श्री बालाजी केयर अस्पताल में इलाज के दौरान डॉक्टरों की लापरवाही से मरीज की मौत का मामला सामने आया है। मृतक के परिजनों ने अस्पताल में हंगामा किया। जिसके बाद प्रशासन ने मामले को गंभीरता से लेते हुए श्री बालाजी केयर प्राइवेट हॉस्पिटल को सील कर दिया हैं।
जानकारी के अनुसार, बीजापुर के माट्वाडा निवासी रामपाल यादव को घुटने में दर्द का इलाज कराने के लिए परिजनों ने जगदलपुर के प्राइवेट हॉस्पिटल श्री बालाजी केयर में भर्ती कराया। जहाँ डॉक्टरों ने प्राथमिक जाँच के बाद मरीज की किडनी में सूजन और पेट फूलना का कारण बताया। वहीं मरीज को आईसीयू में भी भर्ती किया गया। लेकिन लगातार इलाज के बावजूद मरीज की हालत में कोई सुधार नहीं हुआ और अंत में 23 अगस्त को उसकी मौत हो गई। इस घटना के बाद परिजनों ने अस्पताल में हंगामा किया और परिजनों ने हॉस्पिटल प्रबंधन के खिलाफ कार्रवाई करने की गुहार लगाई। जिसके बाद प्रशासन ने मामले को गंभीरता से लेते हुए श्री बालाजी केयर प्राइवेट हॉस्पिटल को सील कर दिया हैं। साथ ही मामले में जांच जारी है।