HR Coil ले जा रही ट्रेन पटरी से उतरी, 30 लाेगों की टीम ने ट्रैक को क्लियर करने के लिए रातभर डटी रही..

करीब 10 घंटे की मेहनत के बाद रविवार को रेलवे ट्रैक की मरम्मत का काम पूरा हुआ और वैगन को फिर से पटरी पर लाया गया।

HR Coil ले जा रही ट्रेन पटरी से उतरी, 30 लाेगों की टीम ने ट्रैक को क्लियर करने के लिए रातभर डटी रही..

जगदलपुर, जनजागरुकता। नगरनार प्लांट से एचआर क्वाइल ले जा रही एक ट्रेन पटरी से उतर गई, जिससे वाई-जंक्शन के पास दो लोडेड एचआर क्वाइल वैगन पटरी से उतर गए। इस घटना के कारण क्षेत्र में यातायात प्रभावित हुआ। घटना की सूचना मिलते ही रेलवे ने एमएफडी की टीम को तुरंत मौके पर भेजा।

करीब 10 घंटे की मेहनत के बाद रविवार को रेलवे ट्रैक की मरम्मत का काम पूरा हुआ और वैगन को फिर से पटरी पर लाया गया। इसके साथ ही ट्रेनों की आवाजाही भी सामान्य हो गई। इस पूरे काम के दौरान 30 लोगों की टीम ने रातभर मेहनत की। 21 घंटे बाद ट्रैक को पूरी तरह से साफ कर दिया गया। इस घटना से जुड़े खर्च की भरपाई एनएमडीसी स्टील लिमिटेड करेगी।

janjaagrukta.com