अवैध पटाखा फैक्टरी में लगी भीषण आग, 3 लोगों की मौत..
जानकारी के मुताबिक, यह अवैध पटाखा फैक्टरी एक घर के अंदर चल रही थी, जिसकी जानकारी स्थानीय लोगों को नहीं थी। दमकल विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया।
सोनीपत, जनजागरुकता डेस्क। सोनीपत (Sonipat) के रिढाऊ गांव में एक अवैध पटाखा फैक्टरी (illegal firecracker factory) में आग लगने से तीन लोगों की मौत हो गई और करीब छह लोग गंभीर रूप से झुलस गए, जिन्हें रोहतक के पीजीआई में भर्ती किया गया है। बताया गया है कि फैक्टरी में 10-12 लोग काम कर रहे थे। शनिवार सुबह करीब साढ़े नौ बजे तेज धमाके के साथ फैक्टरी में आग भड़क उठी, जिससे पूरे इलाके में अफरा-तफरी मच गई। लोगों ने तुरंत दमकल विभाग को इसकी सूचना दी।
जानकारी के मुताबिक, यह अवैध पटाखा फैक्टरी एक घर के अंदर चल रही थी, जिसकी जानकारी स्थानीय लोगों को नहीं थी। दमकल विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया। हादसे में फैक्टरी के तीन कर्मियों की मौत हो चुकी है, जिनकी पहचान की जा रही है। वहीं, झुलसे हुए पांच-छह लोगों को एम्बुलेंस से पीजीआई रोहतक ले जाया गया है, जहां उनका इलाज जारी है। पुलिस का कहना है कि फिलहाल राहत और बचाव कार्य जारी है और जांच के बाद ही पूरी स्थिति स्पष्ट हो सकेगी।