SCO बैठक के लिए कड़ी सुरक्षा, विदेश मंत्री Jaishankar होंगे शामिल..

इस सम्मेलन में सम्मिलित होने के लिए भारतीय विदेश मंत्री एस जयशंकर 15 अक्टूबर को पाकिस्तान जाएंगे। यह लगभग 9 सालों में किसी भारतीय विदेश मंत्री की पहली पाकिस्तान यात्रा होगी।

SCO बैठक के लिए कड़ी सुरक्षा, विदेश मंत्री Jaishankar होंगे शामिल..
"Tight security for SCO meeting, Foreign Minister Jaishankar will attend."

पाकिस्तान, जनजागरुकता डेस्क। पाकिस्तान (Pakistan) के इस्लामाबाद (Islamabad) में मंगलवार को शुरू होने वाली शंघाई सहयोग संगठन (एससीओ) की उच्च स्तरीय बैठक के लिए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। सोमवार से ही विदेशी प्रतिनिधिमंडलों का पहुंचना शुरू हो गया है। इस 23वीं बैठक में भारत, चीन और रूस समेत कई देशों के नेता हिस्सा लेंगे। भारत का प्रतिनिधित्व विदेश मंत्री एस. जयशंकर (Foreign Minister S. Jaishankar) करेंगे, जबकि रूस और चीन से उनके प्रधानमंत्री इस बैठक में शामिल होंगे। बताया जा रहा है कि बैठक में सदस्य देशों के बीच आर्थिक, व्यापारिक और पर्यावरण से जुड़े मुद्दों पर चर्चा की जाएगी।

बैठक की अध्यक्षता पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ करेंगे। एससीओ के सदस्य आपसी सहयोग को बढ़ाने के लिए महत्वपूर्ण निर्णय लेंगे और पूर्व में किए गए कार्यों की समीक्षा भी की जाएगी। विदेश मंत्रालय के अनुसार, कजाकिस्तान, किर्गिस्तान, ताजिकिस्तान और उज्बेकिस्तान के प्रधानमंत्री और ईरान के पहले उपराष्ट्रपति भी इस बैठक में हिस्सा लेंगे।

इसके साथ ही, मंगोलिया के प्रधानमंत्री और तुर्कमेनिस्तान के उप-प्रधानमंत्री और विदेश मंत्री विशेष अतिथि के रूप में शामिल होंगे। बैठक से पहले पूरे देश में सुरक्षा को और कड़ा कर दिया गया है। पुलिस, अर्धसैनिक बलों और सेना को किसी भी संभावित खतरे से निपटने के लिए तैनात किया गया है। पाकिस्तान में हाल ही में बढ़े आतंकवादी हमले और पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की पार्टी द्वारा विरोध प्रदर्शन की धमकी ने सुरक्षा की चिंताओं को और बढ़ा दिया है।

janjaagrukta.com