Rain: आज एक- दो स्थानों पर हल्की बारिश के आसार..
बताया जा रहा कि, बंगाल की खाड़ी से आ रही नमी के कारण प्रदेश में धीरे-धीरे मौसम का मिजाज बदल रहा है। साथ ही चक्रवाती तूफान की वजह से प्रदेश के कई इलाकों में हल्की बारिश या गरज-चमक के साथ छींटे पड़ने की संभावना है।
रायपुर, जनजागरूकता। छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) राज्य के रायपुर (Raipur) जिले में धीरे-धीरे मौसम का मिजाज बदल रहा है। प्रचुर मात्रा में बंगाल की खाड़ी से नमी आना लगातार जारी है, जिसके चलते प्रदेश में एक दाे स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा होने की आशंका जताई जा रही है। साथ ही एक दाे स्थानों पर गरज-चमक के साथ वज्रपात होने की भी संभावना है। मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार, मानसून की विदाई के बाद भी ठंड के आगमन में विलंब हो रहा है।
मौसम विभाग के अनुसार, प्रदेश में एक दाे स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा होने की आशंका जताई जा रही है। साथ ही एक दाे स्थानों पर गरज-चमक के साथ वज्रपात होने की भी संभावना है। साथ ही राजधानी में भी मौसम आंशिक रूप से मेघ्मय रहेगा और देर शाम गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ने के संभवना हैं।
मौसम विज्ञानियों के अनुसार, छत्तीसगढ़ के सभी संभागों में अगले 4 से 5 दिनों तक बादलों और बारिश के हालात बने रहने की संभावना है। इस दौरान हल्की से मध्यम वर्षा होने की उम्मीद है, और कुछ स्थानों पर गरज-चमक के साथ बौछारें भी पड़ सकती हैं। हाल ही में दाना तूफान कमजोर होकर समाप्त हो गया है, लेकिन तटीय ओडिशा में एक ऊपरी हवा का चक्रवात सक्रिय है। इस सिस्टम के प्रभाव से समुद्र से नमी आ रही है, जो 28 से 31 अक्टूबर तक बनी रहेगी।