Rain: आज हल्की बारिश के आसार, छाय रहेंगे बादल..

बताया जा रहा कि, बंगाल की खाड़ी से आ रही नमी के कारण प्रदेश में धीरे-धीरे मौसम का मिजाज बदल रहा है। साथ ही चक्रवाती तूफान की वजह से प्रदेश के कई इलाकों में हल्की बारिश या गरज-चमक के साथ छींटे पड़ने की संभावना है।

Rain: आज हल्की बारिश के आसार, छाय रहेंगे बादल..
"Today there are chances of light rain, there will be clouds."

रायपुर, जनजागरूकता। छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) राज्य के रायपुर (Raipur) जिले में धीरे-धीरे मौसम का मिजाज बदल रहा है। बंगाल की खाड़ी से आने वाली नमी और ओडिशा के ऊपर बने चक्रवाती घेरे के प्रभाव से इस बार दिवाली का त्‍योहार बादल और बारिश के बीच मनाया जाएगा। प्रचुर मात्रा में बंगाल की खाड़ी से नमी आना लगातार जारी है, जिसके चलते प्रदेश में एक दाे स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा होने की आशंका जताई जा रही है। साथ ही एक दाे स्थानों पर गरज-चमक के साथ वज्रपात होने की भी संभावना है। मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार, मानसून की विदाई के बाद भी ठंड के आगमन में विलंब हो रहा है।

मौसम विभाग के अनुसार, सोमवार को प्रदेश के कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा हुई, जिसके परिणामस्वरूप तापमान में लगभग दो डिग्री की कमी आई। वर्तमान में प्रदेश का औसत अधिकतम तापमान लगभग 31 डिग्री सेल्सियस है। रात के तापमान में ज्यादा कमी नहीं आई है, और मौसम विभाग के मुताबिक, राज्य भर में बादल छाए हुए हैं, जिससे ठंडी हवाओं का असर नहीं हो रहा है। साथ ही राजधानी में भी मौसम आंशिक रूप से मेघ्मय रहेगा और देर शाम गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ने के संभवना हैं।

मौसम विज्ञानियों के अनुसार, छत्तीसगढ़ के सभी संभागों में अगले 4 से 5 दिनों तक बादलों और बारिश के हालात बने रहने की संभावना है। इस दौरान हल्की से मध्यम वर्षा होने की उम्मीद है, और कुछ स्थानों पर गरज-चमक के साथ बौछारें भी पड़ सकती हैं। रायपुर शहर के लिए मौसम का पूर्वानुमान बताते हुए, 29 अक्टूबर को आकाश सामान्यतः बादल छाए रहने और दोपहर-शाम को हल्की वर्षा होने की संभावना है। इस दौरान अधिकतम और न्यूनतम तापमान क्रमशः 32 डिग्री और 24 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने का अनुमान है।

janjaagrukta.com