Accident: ट्रेलर ने दूसरे ट्रेलर को मारी टक्कर, 1 की मौत, मचा हडकंप
बता दें जिले में सोमवार की रात करीब साढ़े 11 बजे कोयला लोड़ ट्रेलर ने सड़क किनारे खड़े ट्रेलर को जोरदार टक्कर मार दी। घटना से इलाके में हडकंप मच गया।
रायगढ़, जनजागरूकता। छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) राज्य के कबीरधाम (Kabirdham) जिले में सोमवार की रात करीब साढ़े 11 बजे कोयला लोड़ ट्रेलर ने सड़क किनारे खड़े ट्रेलर को जोरदार टक्कर मार दी। जिससे उक्त ट्रेलर के सामने का हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। हादसे में एक युवक की मौत हो गई। घटना से इलाके में हडकंप मच गया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके से पहुंची और मामला दर्ज कर शव को बरामद कर पोस्टमार्टम (post mortem) के लिए भेजा गया। वहीं पुलिस मामले की जाँच में जुट गई।
जानकारी के अनुसार, यह घटना सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र का हैं। मृतक की पहचान दीपक पासवान (Deepak Paswan) के रूप में हुई। बताया जा रहा कि, लक्ष्मीपुर थाना नवाडीह, पलामू झारखण्ड जिले के रहने वाले दीपक पासवान और उसका बडा भाई अनितेश पिछले 3 सालों से रायगढ़ के किरोड़ीमल क्षेत्र में रहते हुए ट्रेलर चलाने का काम करते थे। इस दौरान सोमवार की रात करीब साढ़े 11 बजे शौच के लिये जाने करने के लिये अपनी गाड़ी को सडक किनारे खड़ी किया था और इस दौरान उसका खलासी छोटा भाई गाड़ी के अंदर ही सो रहा था। तभी ट्रेलर चालक अनितेश पासवान और खलासी उसका भाई दीपक पासवान ट्रेलर क्रमांक सीजी 13 ए वी 8706 में फ्लाईएश लेकर तमनार क्षेत्र में स्थित डोंगामहुआ गांव लेकर जा रहे थे। इसी बीच तमनार की तरफ से कोयला लेकर आ रहे ट्रेलर क्रमांक सीजी 22 एक्स 7176 के चालक ने तेज एवं लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए सड़क किनारे खड़े ट्रेलर को जोरदार ठोकर मारते हुए उसके ही उपर पलट गया। जिससे उक्त ट्रेलर के सामने का हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और कोयला के नीचे दबने से खलासी की दीपक पासवान (Deepak Paswan) की घटना स्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई। घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई। मौके पर मौजूद लोगों ने इस घटना की जानकारी तत्काल सिटी कोतवाली थाने में दी। घटना से इलाके में हडकंप मच गया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके से पहुंची और मामला दर्ज कर जाँच में जुट गई।
बताया जा रहा कि, पुलिस ने आसपास के मौजूद लोगों की मदद से काफी मशक्कत के बाद खलासी को केबिन को काटकर बाहर निकाला गया। बताया जा रहा है कि इस घटना के बाद से आरोपी ट्रेलर चालक मौके से फरार हो गया है। खलासी की मौत हो जाने के बाद पुलिस आरोपी चालक के खिलाफ अपराध दर्ज कर मामले को जांच में ले लिया है। साथ ही पुलिस ने शव को बरामद कर पोस्टमार्टम (post mortem) के लिए भेजा गया। वहीं पुलिस मामले की जाँच कर रही हैं।