मलांजकुड़ूम में पिकनिक मनाने गए युवक को बचाने के चक्कर मे दो बहे, तलाश जारी
मलांजकुड़ुम में हर साल एसी तरह की घटनाएं होती हैं। पहले भी यहां कई लोगाों की जान जा चुकी है। इसके बावजूद यहां शासन-प्रशासन सुरक्षा के इंतजाम पर ध्यान नहीं दे पाया।
घटना सोमवार शाम की, मलांजकुड़ुम में हर साल होती हैं ऐसी घटनाएं जिससे कई लोगों की जान जा चुकी है
कांकेर, जनजागरूकता। मलांजकुड़ूम जलप्रपात में पिकनिक मनाने पहुंचे दो युवक पानी में बह गए जिनकी तलाश सोमवार रात 8 बजे तक की जाती रही लेकिन वे नहीं मिले। अंधेरा होने व पानी का तेज बहाव होने के कारण रेस्क्यू आपरेशन चला रहे गोताखोरों को काफी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा था। विदित हो मलांजकुड़ुम में हर साल ऐसी घटनाएं होती हैं जिससे कई लोगों की जान जा चुकी है। इसके बावजूद यहां सुरक्षा के इंतजाम नहीं किए गए हैं।
घटना का कारण पिकनिक मनाने आए एक युवक को बचाने के चक्कर में दोनों युवक पानी में उतर गए थे। सोमवार को सत्येंद्र सिन्हा 22 साल निवासी गीतपहर अपने साथियों के साथ मलांजकुड़ूम में पिकनिक मनाने आया था। इसी ग्रुप में शामिल युवक जय शाम 4 बजे के बाद अचानक पानी में उतर गया और डूबने लगा। उसे बचाने सत्येंद्र सिन्हा पानी में उतर गया। दोनों को डूबता देख वहां चीख पुकार मच गई।
इस दौरान अन्य ग्रुप में पिकनिक मनाने आया युवक कुलेश्वर उईके निवासी इच्छापुर भी पानी में उतर गया और वह भी बह गया जबकि पहले पानी में उतरा युवक जय बाहर आ गया। दोनों के पानी में बहने की सूचना तत्काल कांकेर पुलिस को दी गई। पुलिस दल व गोताख़ोरों ने मलांजकुड़ूम पहुंचकर रेस्क्यू आपरेशन शुरू किया लेकिन रात 8 बजे तक दोनों युवकों की तलाश नहीं की जा सकी।
ग्रामीणों-गोताख़ोरों की मदद से दोनों की तलाश जारी
टीआई शरद दुबे ने बताया पुलिस गोताखोर व ग्रामीणों की मदद से युवकों की तलाश कर रही है। अंधेरा होने व पानी का बहाव तेज होने के कारण इसमें दिक्कत आ रही है। दोनों की तलाश जारी है। जय मंडावी किसी प्रकार सोंवर को ही पानी से बाहर आ चुका था परंतु सत्येंद्र जैन एवं कुलेश्वर उईके पानी में डूबकर लापता हो गए हैं, उनकी तलाश की जा रही है।
घटनास्थल पहाड़ी के ऊपर और घना जंगल भी
थाना कांकेर पुलिस और गोताखोर की टीम मंगलवार को भी सर्च रेस्क्यू ऑपरेशन कर रहे हैं। घटनास्थल पहाड़ी के ऊपर घना जंगल एवं अंधेरा होने से सोमवार को सर्च ऑपरेशन में काफी परेशानी हो रही थी। दोनों युवकों के पानी में डूबकर लापता होने के संबंध मे युवकों के साथियों की रिपोर्ट पर थाना कांकेर में गुम इंसान की रिपोर्ट दर्ज की गई है।