UGC NET दिसंबर परीक्षा आज से शुरू, गाइडलाइंस जारी, रखें इन बातों का ख्याल..
बता दें यूजीसी नेट (UGC NET) दिसंबर 2024 परीक्षा आज, 03 जनवरी, 2025 से आयोजित की जाएगी। जिसके लिए अभ्यर्थी को आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया हैं।
![UGC NET दिसंबर परीक्षा आज से शुरू, गाइडलाइंस जारी, रखें इन बातों का ख्याल..](https://janjaagrukta.com/uploads/images/202501/image_750x_677789ee6fa56.jpg)
जनजागरूकता, एजुकेशन डेस्क। यूजीसी नेट (UGC NET) दिसंबर 2024 परीक्षा तैयारियों में लगे अभ्यर्थियों के लिए महत्वपूर्ण खबर सामने आई हैं। बता दें यूजीसी नेट (UGC NET) दिसंबर 2024 परीक्षा आज, 03 जनवरी, 2025 से आयोजित की जाएगी। यह एग्जाम 16 जनवरी, 2025 तक दो पालियों में कंडक्ट कराई जाएगी। नपगल पहले दिन सुबह की शिफ्ट में पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन, एजुकेशन और दूसरी पाली में इकोनॉमिक्सस रूरल इकोनॉमिक्स, कोऑपरेशन, डेमोग्राफी, डेवलपमेंट प्लानिंग, डेवलपमेंट स्टडीज, इकोनोमेट्रिक्स, अप्लायड इकोनॉमिक्स, डेवलपमेंट इकोनॉमिक्स, बिजनेस इकोनॉमिक्स सहित अन्य सब्जेक्ट्स के एग्जाम कंडक्ट कराया जाएगा। साथ ही नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) की ऑफिशियल वेबसाइट ugcnet.nta.ac.in पर जाकर अपना एडमिट कार्ड (Admit Card) डाउनलोड कर लें।
बताया जा रहा कि, यूजीसी नेट (UGC NET) दिसंबर 2024 परीक्षा आज शुरू हो रही हैं। साथ ही अभ्यर्थी जल्द से जल्द नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) की ऑफिशियल वेबसाइट ugcnet.nta.ac.in पर जाकर अपना एडमिट कार्ड (Admit Card) डाउनलोड कर लें। साथ ही अभ्यर्थी के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया हैं।
ये हैं आवश्यक दिशा निर्देश-
- उम्मीदवार परीक्षा के दिन एडमिट कार्ड की प्रिंटेड कॉपी के साथ-साथ एक पासपोर्ट साइज फोटो, वैध फोटो आईडी (पैन कार्ड, आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस या पासपोर्ट) जरूर रखें।
- परीक्षा शुरू होने से 2 घंटे पहले परीक्षा केंद्र पर पहुंचे। एग्जाम शुरू होने से 30 मिनट पहले एंट्री बंद हो जाएगी।
- पीडब्ल्यूडी उम्मीदवारों के पास पीडबल्यूडी सर्टिफिकेट होना चाहिए।
- एडमिट कार्ड दिए गए दिशानिर्देशों का पालन करें।
- सिम्पल कपड़े पहने।
- एग्जाम सेंटर पर स्मार्ट फोन, कैलकुलेटर, इयरफोन, इलेक्ट्रॉनिक पेन, स्कैनर, डिजिटल पेन ,स्मार्ट वॉच, कैमरा, ब्लूटूथ, और इयरफोन सहित अन्य चीजे एग्जाम में लेकर आना मना है।
- परीक्षक के साथ दुर्व्यवहार और कदाचार करने पर सख्त कार्रवाई हो सकती है।
- उम्मीदवार कंप्यूटर स्क्रीन पर दिखने वाले प्रश्न पत्र के विषय को अच्छे से चेक करें। किसी प्रकार की गड़बड़ी की रिपोर्ट परीक्षक को करें।