अजमेर शरीफ दरगाह पर PM Modi ने भेजी चादर, विपक्ष ने तंज कसा..
इस बार भी 4 जनवरी को पीएम मोदी की चादर अजमेर शरीफ दरगाह में मजार पर अर्पित की जाएगी। यह 11वीं बार है जब प्रधानमंत्री मोदी की ओर से चादर चढ़ाई जाएगी।
जनजागरुकता डेस्क। अजमेर (Ajmer) की ख्वाजा गरीब नवाज हजरत ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती की दरगाह में 813वां उर्स शुरू हो चुका है। हर साल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) की ओर से यहां चादर चढ़ाई जाती है। इस बार भी 4 जनवरी को पीएम मोदी की चादर अजमेर शरीफ दरगाह में मजार पर अर्पित की जाएगी। यह 11वीं बार है जब प्रधानमंत्री मोदी की ओर से चादर चढ़ाई जाएगी।
केंद्रीय अल्पसंख्यक कार्य मंत्री और संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू 4 जनवरी को अजमेर पहुंचेंगे, जहां वे उर्स के मौके पर प्रधानमंत्री मोदी की चादर पेश करेंगे। इस पर विपक्षी दलों ने आलोचना करते हुए तंज कसे हैं। दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सौरभ भारद्वाज ने इस पर प्रतिक्रिया देते हुए पूछा कि क्या बीजेपी अब बदल रही है? उन्होंने कहा कि जो पार्टी पहले इमामों की तनख्वाह का विरोध करती थी, अब दरगाह में चादर चढ़ा रही है।
इस पर अजमेर दरगाह प्रमुख नसीरुद्दीन चिश्ती ने कहा कि प्रधानमंत्री की चादर भेजने की परंपरा का हम स्वागत करते हैं। यह परंपरा 1947 से चली आ रही है, जिसमें हर प्रधानमंत्री ने ख्वाजा गरीब नवाज के दरबार में चादर चढ़ाई है। नरेंद्र मोदी भी 2014 से इस परंपरा को निभा रहे हैं और हमारी संस्कृति और सभ्यता का सम्मान कर रहे हैं।
अजमेर शरीफ दरगाह (Ajmer Sharif Dargah) भारत की प्रमुख सूफी दरगाहों में से एक है। ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती का उर्स उनके निर्वाण दिवस के रूप में मनाया जाता है। इस साल 28 दिसंबर से 813वें उर्स का आयोजन शुरू हुआ है, जिसमें देश-विदेश से लाखों श्रद्धालु भाग ले रहे हैं।