भारत दौरे पर आए अनवर इब्राहिम पीएम मलेशिया ने अल्पसंख्यकों एवं उनकी भावनाओं पर कहा..
बता दे कि अनवर 2022 में मलेशिया के प्रधानमंत्री बने थे. पीएम बनने के बाद अनवर का ये पहला भारत दौरा है.
जनजागरुकता डेस्क। मलेशिया के प्रधानमंत्री अनवर इब्राहिम इस समय भारत के दौरे पर हैं। मंगलवार को उन्होंने भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु से मुलाकात की। इसके अलावा, अनवर इब्राहिम 20 अगस्त को दिल्ली में 'इंडियन काउंसिल ऑफ वर्ल्ड अफेयर्स' के कार्यक्रम में भी शामिल हुए और इसे संबोधित किया। अपने संबोधन में उन्होंने भारत के अल्पसंख्यकों और धार्मिक मुद्दों पर चर्चा की। इस दौरान अनवर इब्राहिम से विवादित इस्लामिक उपदेशक जाकिर नाइक के प्रत्यर्पण के बारे में सवाल पूछा गया।
इस पर उन्होंने कहा, "यदि नाइक के खिलाफ पर्याप्त सबूत प्रस्तुत किए जाते हैं, तो हम आवश्यक कार्रवाई करेंगे।" उन्होंने आगे कहा कि उनकी सरकार जाकिर नाइक के मामले में मिलने वाले सभी सबूतों पर गौर करेगी और भारत सरकार के साथ मिलकर आतंकवाद से निपटने के लिए काम कर रही है।
बता दे कि अनवर 2022 में मलेशिया के प्रधानमंत्री बने थे. पीएम बनने के बाद अनवर का ये पहला भारत दौरा है.