परसा कोल ब्लॉक शुरू कराने की मांग को लेकर राहुल गांधी से मिलने इंदौर पहुंचे ग्रामीण
ग्रामीणों ने कहा परियोजना को भूमि दे चुके हैं और अब नौकरी न मिलने से रोजी-रोटी के साथ भविष्य अंधकार में है।
रायपुर, जनजागरुकता। कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा कल से मध्य प्रदेश, इंदौर में जारी है। राहुल गांधी की इस यात्रा में छत्तीसगढ़ के आदिवासी बाहुल्य जिला सरगुजा से 50 आदिवासियों का समूह उनसे मुलाकात करने इंदौर पहुंचा और अपनी पीड़ा बताई।। जिले के उदयपुर विकासखंड में राजस्थान राज्य विद्युत उत्पादन निगम लिमिटेड (आरआरवीयूएनएल) को आवंटित परसा कोयला परियोजना में आने वाले 6 गांवों के ग्रामीणों ने राहुल गांधी को परियोजना शुरू कराने के लिए प्रार्थना पत्र देकर मांगों और समस्याओं से अवगत करवाया।
सुरगुजा जिले का यह समूह इंदौर में भारत यात्रा में भी जुड़े और टीम राहुल गांधी से बात कर अपने जिले के हित में राजस्थान की महत्वाकांक्षी योजना जल्दी से जल्द शुरू करवाने पर जोर दिया। वहीं कांग्रेस के नेताओं ने भरोसा जताया की वह पार्टी के आलाकमान तक यह बात पहुंचाएंगे।
बता दें कि इसी महीने 3 नवंबर को इन्ही मांगों को लेकर परसा कोल परियोजना के आसपास के प्रभावित ग्रामों के 1700 से ज्यादा ग्रामीणों ने छत्तीसगढ़ के मुखिया भूपेश बघेल और जिले के विधायक और स्वास्थ्य तथा परिवार कल्याण मंत्री टीएस सिंहदेव को भी प्रार्थना पत्र सौंपा था।
महत्वपूर्ण बात यह है की छत्तीसगढ़ और राजस्थान दोनों ही राज्यों में कांग्रेस की सरकार है और परसा खदान उनके परस्पर फायदे की परियोजना है। एक तरफ छत्तीसगढ़ के पिछड़े जिले में हजारों प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रोजगार के अवसर बनेंगे और राज्य को लोकहित के कार्यक्रम के लिए सालाना सैकड़ों करोड़ रुपए का कर और राजस्व भी मिलेगा। दूसरी तरफ राजस्थान के 8 करोड़ बिजली उपभोक्ताओं को सस्ती और निरंतर सेवा मिलती रहेगी।
परियोजना के विरोध में उच्च न्यायालय में लगी पांचों याचिका भी खारिज
उन्होंने बताया कि छत्तीसगढ़ के उच्च न्यायालय ने मई 11, 2022 को परसा खदान परियोजना के कोल बेयरिंग एक्ट के तहत अधिग्रहण के विरोध में दायर सभी 5 याचिकाओं को देश की ऊर्जा सुरक्षा के लिए महत्वपूर्ण परियोजना बताते हुए लगाए गए सभी अरोपों और दलीलों को खारिज कर दिया था। विदेशी फंड से लदे संगठन कानूनी दांवपेंच और सोशल मीडिया पर भारी खर्च कर सुरगजा के विरुद्ध षड़यंत्र करते रहते हैं।
राहुल तक पहुंचाया पत्र
इस तरह छत्तीसगढ़ के ये सभी आदिवासी ग्रामीण खदान के न खुलने से होने वाली रोजगार और नौकरी की परेशानियों इत्यादि मांगों के पूरा न होने की वजह से कल मध्य प्रदेश के इंदौर पहुंचकर भारत जोड़ो यात्रा में शामिल होने पहुंचे, किन्तु पुरजोर कोशिश के बावजूद राहुल की रैली में चलने वाले हुजूम में मिलने में सफल न हो सके। हालांकि राहुल के टीम के एक सदस्य ने ग्रामीणों के प्रतिनिधिमंडल से पत्र लेकर मामले को राहुल तक पहुंचाने का आश्वासन दिया।
janjaagrukta.com