उपचुनाव, भाजपा प्रत्याशी के नामंकन के दौरान नियमों का उल्लंघन
कांग्रेस विधि प्रकोष्ठ प्रदेश अध्यक्ष डॉ. देवा देवांगन ने शिकायत ने मुख्य निर्वाचन अधिकारी से की शिकायत, कहा-5 से अधिक लोग मौजूद थे।
रायपुर, जनजागरुकता। कांग्रेस ने भानुप्रतापपुर उपचुनाव में भाजपा प्रत्याशी ब्रह्मानंद नेताम की शिकायत मुख्य निर्वाचन अधिकारी से की है। प्रदेश कांग्रेस कमेटी विधि प्रकोष्ठ प्रदेश अध्यक्ष डॉ. देवा देवांगन ने शिकायत पत्र सौंपते हुए आरोप लगाया कि 17 नवंबर को नामांकन दाखिल करने के दौरान भाजपा प्रत्याशी ब्रह्मानंद नेताम के साथ नामांकन कक्ष में 5 से अधिक लोग शामिल थे। मामले में कांग्रेस ने भाजपा प्रत्याशी पर कार्रवाई की मांग की है।
भाजपा प्रत्याशी ब्रह्मानंद नेताम के नामांकन के दौरान पूर्व सीएम डा रमन सिंह, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव, नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल, भानुप्रतापपुर विधानसभा प्रभारी बृजमोहन अग्रवाल, रामविचार नेताम, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष विक्रम उसेंडी, कांकेर सांसद मोहन मंडावी, महिला मोर्चा की प्रदेश अध्यक्ष शालिनी राजपूत, जिलाध्यक्ष सतीश लाठिया, वरिष्ठ नेता नंदकुमार साय समेत अन्य नेता भी नामांकन कक्ष में मौजूद थे।
janjaagrukta.com