मुंबई से फ्रैंकफर्ट जा रही विस्तारा की फ्लाइट डायवर्ट..
सूत्रों के मुताबिक, विमान में सवार सभी 247 यात्री सुरक्षित हैं और स्थानीय अधिकारी उनके संपर्क में हैं। सभी यात्रियों को विमान से उतार दिया गया
नई दिल्ली, जनजागरुकता डेस्क। मुंबई हवाई अड्डे से फ्रैंकफर्ट के लिए उड़ान भरने वाली विस्तारा की उड़ान को शुक्रवार को सुरक्षा चिंता के कारण तुर्की की ओर मोड़ दिया गया। उड़ान में बम की धमकी मिली थी। सूत्रों के मुताबिक, विमान में सवार सभी 247 यात्री सुरक्षित हैं और स्थानीय अधिकारी उनके संपर्क में हैं। सभी यात्रियों को विमान से उतार दिया गया और तुर्की के एरज़ुरम हवाई अड्डे पर उतरने के बाद तलाशी अभियान शुरू किया गया।
विस्तारा एयरलाइंस ने एक बयान जारी किया है, जिसमें कहा गया कि इस मामले की पूरी जांच की जाएगी. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक विस्तारा के प्रवक्ता ने कहा, "6 सितंबर, 2024 को मुंबई से फ्रैंकफर्ट के लिए उड़ान भरने वाली विस्तारा की फ्लाइट को सुरक्षा कारणों से तुर्की की ओर मोड़ दिया गया. विमान सुरक्षित रूप से एरजुरम एयरपोर्ट पर लैंड कर चुकी है. प्रोटोकॉल के अनुसार, संबंधित अधिकारियों को तुरंत सतर्क कर दिया गया और सुरक्षा जांच पूरी करने के लिए जांच एजेंसियों का पूरा सहयोग किया जा रहा है. यात्री, क्रू मेंबर और विमान की सुरक्षा हमारी पहली प्राथमिकता है."