WTC Points Table: पाकिस्तान को भारी नुकसान, टॉप पर ये टीमें
वहीं, आईसीसी की आचार संहिता के अनुसार, खिलाड़ियों को दिए गए समय से कम ओवर करने पर (धीमी ओवर गति) के कारण उनकी मैच फीस का पांच प्रतिशत जुर्माना लगाया गया है।
जनजागरुकता, खेल डेस्क। पाकिस्तान को बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में घरेलू मैदान पर करारी हार का सामना करना पड़ा। इस मुकाबले को बांग्लादेश की टीम ने 10 विकेट से जीत लिया। पाकिस्तान छह मैचों के बाद 16 अंकों और 22.22 के जीत प्रतिशत के साथ आठवें स्थान पर है। इस हार से पाकिस्तान क्रिकेट टीम को बड़ा झटका लगा है और उसके वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल तक पहुंचने का रास्ता भी मुश्किल हो गया है। वह केवल वेस्टइंडीज से आगे है। इस बीच पाकिस्तान के लिए एक और बुरी खबर सामने आई है। धीमी ओवर गति की पेनल्टी के कारण अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) ने बांग्लादेश-पाकिस्तान के बीच खेले गए पहले टेस्ट मैच में दोनों ही टीमों पर कार्रवाई की है।
आईसीसी ने एक विज्ञप्ति जारी कर कहा कि 'मेजबान पाकिस्तान को 6 ओवर धीमी गति के लिए 6 डब्ल्यूटीसी अंक गंवाने पड़े, जबकि मेहमान बांग्लादेश के 3 ओवर धीमी गति के लिए 3 अंक काटे गए हैं। वहीं, आईसीसी की आचार संहिता के अनुसार, खिलाड़ियों को दिए गए समय से कम ओवर करने पर (धीमी ओवर गति) के कारण उनकी मैच फीस का पांच प्रतिशत जुर्माना लगाया गया है। पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच दूसरा टेस्ट मैच शुक्रवार से रावलपिंडी में खेला जाएगा। भारत नौ मैचों में छह जीत हासिल करके 74 अंकों और 68.52 के जीत प्रतिशत के साथ डब्ल्यूटीसी तालिका में शीर्ष पर है।