वादे के मुताबिक अनियमित कर्मचारी हो पाएंगे नियमित ? एमएलए शिवरतन के सवाल पर मंत्री का मिला ..ये जवाब

आज बुधवार को छत्तीसगढ़ स्वास्थ्य विभाग में अनियमित कर्मचारियों के नियमितीकरण का मामला सदन में उठाया गया।

वादे के मुताबिक अनियमित कर्मचारी हो पाएंगे नियमित ? एमएलए शिवरतन के सवाल पर मंत्री का मिला ..ये जवाब

रायपुर, जनजागरुता। विधानसभा में शीतकालीन सत्र जारी है। आज बुधवार को छत्तीसगढ़ स्वास्थ्य विभाग में अनियमित कर्मचारियों के नियमितीकरण का मामला सदन में उठाया गया। बीजेपी विधायक शिवरतन शर्मा ने मामले पर कहा कि 17 हजार 629 कर्मचारी अनियमित काम कर रहे हैं। इन कर्मचारियों को कब तक नियमित किया जाएगा ?

सवाल का जवाब देते हुए स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने कहा कि घोषणा पत्र में हमने नियमित कर्मचारियों को नियमित करने का प्रावधान रखा था। शासन स्तर पर सभी विभागों से जानकारी मांगी गई है कि कितने अनियमित कर्मचारी काम कर रहे हैं।

वित्तीय संसाधन का आकंलन कर लेंगे निर्णय

मंत्री सिंहदेव ने कहा कि सरकार वित्तीय संसाधन का आकंलन कर यथासंभव निर्णय लेगी। आने वाले बजट सत्र में उसके बाद अनुपूरक बजट तक कोशिश की जाएगी। वहीं पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि यह गंभीर मामला है। सरकार अनियमित कर्मचारियों से वादाखिलाफी कर रही है।

..तो जनता जवाब देगी

इस पर मंत्री सिंहदेव ने कहा कि हम चुनाव में जनता के पास जाएंगे। हमने वादा किया होगा तो जनता जवाब देगी। इस मुद्दे पर सदन में पक्ष-विपक्ष के सदस्यों के बीच जमकर हंगामा हुआ। 

janjaagrukta.com