चावल के गरम मांड़ पानी में झुलसने से महिला की मौत, गावं में पसरा मातम..
बता दें ग्राम अगस्तपुर में एक महिला की चावल के गरम मांड़ पानी में झुलसने से मौत हो गई। घटना से इलाके में हडकंप मच गया।
अंबिकापुर, जनजागरूकता। छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) राज्य के अंबिकापुर (Ambikapur) जिले में सूरजपुर थाना क्षेत्र के ग्राम अगस्तपुर में एक महिला की चावल के गरम मांड़ पानी में झुलसने से मौत हो गई। घटना से इलाके में हडकंप मच गया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस फोरेंसिक टीम के साथ मौके से पहुंची और मामला दर्ज कर जाँच में लिया। साथ ही पुलिस ने शव को बरामद कर पीएम के लिए भेज दिया। वहीं पुलिस ममाले की जाँच में जुट गई।
जानकारी के अनुसार, यह घटना सूरजपुर (Surajpur) थाना क्षेत्र के ग्राम अगस्तपुर का हैं। मृतका की पहचान मानकुंवेर राजवाड़े पति स्व घूरसाय रजवार 49 वर्ष के रूप में हुई। बताया गया कि, ग्राम अगस्तपुर निवासी मृतका मानकुंवेर राजवाड़े पति स्व घूरसाय रजवार 49 वर्ष अपने बेटे बहू के साथ घर में रहती है, लेकिन वह अपना खाना खुद से बनाती थी। इस दौरान 13 सितंबर की शाम को जब वह चावल पकाकर उसका मांड़ पसा रही थी, इसी दौरान गरम मांड़ का पानी उसके शरीर में गिर गया, जिससे वह गंभीर रूप से झुलस गई थी। जिसके बाद परिजनों ने अस्पताल में भर्ती कराया, जहाँ 7 दिन इलाज के दौरान कल शुक्रवार को दोपहर उसकी मौत हो गई। घटना से इलाके में हडकंप मच गया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस फोरेंसिक टीम के साथ मौके से पहुंची और मामला दर्ज कर जाँच में लिया। साथ ही पुलिस ने शव को बरामद कर पीएम के लिए भेज दिया। वहीं पुलिस ममाले की जाँच में जुट गई।