राम को आप किसी भी रूप में देख सकते हैं, हमें रामचरितमानस के मूल तत्व को समझना होगा- सीएम बघेल

सीएम भूपेश बघेल ने आरोप लगाया कि भाजपा सिर्फ वोट बैंक की राजनीति कर रही है।

राम को आप किसी भी रूप में देख सकते हैं, हमें रामचरितमानस के मूल तत्व को समझना होगा- सीएम बघेल


रायपुर, जनजागरुकता। रामचरितमानस को लेकर देशभर में बवाल जारी है। अब सीजी  के सीएम भूपेश बघेल भी भाजपा को आड़े हाथों लेते हुए बयान दिया है। सीएम बघेल ने इस मामले पर बीजेपी से सवाल भी पूछे हैं। उनका कहना है कि इसे लेकर भारतीय जनता पार्टी केवल राजनीति का रही है।

बघेल का कहना है कि जब उत्तर प्रदेश में रामचरितमानस फाड़ा जा रहा था तब सीएम योगी आदित्यनाथ क्या कर रहे थे? सीएम बघेल ने दो टूक कहा कि इस मामले पर भाजपा सिर्फ वोट बैंक की राजनीति कर रही है। उन्होंने सवाल किया की कितने भाजपाई हैं जो अपने माता-पिता के पैर छूते हैं?

इस मुद्दे पर बहस करना गलत
बघेल ने रामचरितमानस पर मचे बवाल पर कहा कि इस मुद्दे पर बहस करना गलत है। हम सभी को रामचरितमानस के मूल तत्व को समझना होगा। रामायण की बात है, राम की बात है, राम को आप किसी भी रूप में देख सकते हैं, चाहे 'मरा-मरा' कहें, वे राम-राम कहने लगें क्या फर्क पड़ता है?

अच्छी चीजें हैं उन्हें स्वीकार करें
सीएम बघेल ने आगे कहा कि रामचरितमानस के सकारात्मक पहलू हैं जिन्हें स्वीकार किया जाना चाहिए। 'डिबेट करना गलत है'। वहां जो अच्छी चीजें हैं उन्हें स्वीकार करें। किताब से दो-चार चौपायों से कोई फर्क नहीं पड़ता क्योंकि इसके मूल तत्व को समझना अत्यंत आवश्यक है।

janjaagrukta.com