Raigarh News : युवक पर धारदार चाकू से हमला कर किया घायल, मचा हड़कंप
बता दें कि, एक बदमाश ने एक युवक के पेट में धारदार चाकू से वार कर दिया। जिससे युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। यह घटना जुटमिल थाना क्षेत्र का हैं।
रायगढ़, जनजागरूकता। छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) राज्य के रायगढ़ (Raigarh) जिले में जुटमिल थाना क्षेत्र में एक बदमाश ने एक युवक के पेट में धारदार चाकू से वार कर दिया। जिससे युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। इस घटना से इलाके में हडकंप मच गया। इस घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके से पहुंची और मामला दर्ज कर जाँच में जुट गई। साथ ही घायल युवक को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहाँ उनका इलाज जारी हैं।
जानकारी के मुताबिक, यह घटना जुटमिल थाना क्षेत्र का हैं। घायल की पहचान सोनू चौहान (Sonu Chauhan) के रूप में हुई। बताया जा रहा कि, बीती रात आरोपी लोकेश चौहान (Lokesh Chauhan) मिटठुमुडा मोहल्ले का निवासी आया और सोनू चौहान (Sonu Chauhan) और आरोपी लोकेश चौहान (Lokesh Chauhan) के बीच किसी बात को लेकर विवाद हुआ और फिर आरोपी लोकेश चौहान (Lokesh Chauhan) ने सोनू चौहान (Sonu Chauhan) को अश्लील गाली-गलौज कर जान से मारने की धमकी देते हुए पेट के बाईं तरफ धारदार चाकू से वार कर दिया। जिससे युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। इस घटना से इलाके में हडकंप मच गया। तभी एक महिला रूबी सारथी (Ruby Saarathee) (29 वर्ष) निगम कॉलोनी बजरंग पारा निवासी ने इस घटना की जानकारी पुलिस को दी। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके से पहुंची और मामला दर्ज कर आरोपी की पतासाजी में जुट गई। साथ ही घायल सोनू चौहान (Sonu Chauhan) को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहाँ उनका इलाज जारी हैं।