Durga pandal में धक्का लगने पर युवक पर चाकू से हमला, घायल
बता दें जिले में नवरात्री के दौरान दुर्गा पंडाल में कुछ युवकों ने धक्का लगने की बात पर एक युवक पर चाकू से हमला करने का मामला सामने आया हैं। घटना से इलाके में हडकंप मच गया।
बिलासपुर, जनजागरूकता। छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) राज्य के बिलासपुर (Bilaspur) जिले में सरकंडा क्षेत्र के लिंगियाडीह अपोलो अस्पताल चौक के पास चाकूबाजी का मामला सामने आया है। नवरात्री के दौरान दुर्गा पंडाल में कुछ युवकों ने धक्का लगने की बात पर एक युवक पर चाकू से हमला कर दिया। घटना से दुर्गा पंडाल के पास अफरा-तफरी मच गई। वहीं स्वजन ने घायल को अस्पताल में भर्ती कराया, जहाँ उसका इलाज जारी हैं। घटना की सूचना मिलते ही सिविल लाइन थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मामला दर्ज कर जाँच
में जुट गई।
जानकारी के मुताबिक, पीड़ित रिंकू निषाद (Rinku Nishad) ने पुलिस थाना में चाकू से हमला होने की रिपोर्ट दर्ज कराई। बताया गया कि, पीड़ित रिंकू निषाद (Rinku Nishad) बुधवार की रात अपोलो चौक स्थित दुर्गा पंडाल के पास था। इसी दौरान भीड़ के बीच धक्का लगने की बात को लेकर कुछ युवकों ने उससे विवाद किया। इसका विरोध करने पर करीब आधा दर्जन युवकों ने रिंकू निषाद (Rinku Nishad) पर चाकू से हमला कर दिया। जिससे
वह लहूलुहान होकर वहीं पर गिर गया। घटना से दुर्गा पंडाल के पास अफरा-तफरी मच गई।
बता दें कि, घटना के बाद स्वजन ने घायल को अस्पताल में भर्ती कराया, जहाँ उसका इलाज जारी हैं। घटना की सूचना मिलते ही सिविल लाइन थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मामला दर्ज कर जाँच में जुट गई। पुलिस ने आसपास के लोगों से घटना के संबंध में पूछताछ की है। इसके बाद पुलिस की टीम हमलावर युवकों की तलाश कर रही है।