Crime: युवक का अपहरण कर हत्या, जाँच में जुटी पुलिस

बताया गया कि, जिले में पैसे के लेनदेन के विवाद के दौरान एक युवक का अपहरण कर हत्या का मामला सामने आया है। घटना से इलाके में हडकंप मच गया।

Crime: युवक का अपहरण कर हत्या, जाँच में जुटी पुलिस
"Young man kidnapped and murdered, police engaged in investigation."

बिलासपुर, जनजागरूकता। छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) राज्य के बिलासपुर (Bilaspur) जिले में पैसे के लेनदेन के विवाद के दौरान एक युवक का अपहरण कर हत्या का मामला सामने आया है। घटना से इलाके में हडकंप मच गया। मृतक के परिजनों ने पुलिस थाना में शिकायत दर्ज कराई। परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जाँच में जुट गई। 

जानकारी के अनुसार, यह घटना तोरवा थाना क्षेत्र का है। मृतक की पहचान हरिओम सिंह (Hariom Singh) 24 वर्षीय के रूप में हुई। जो ब्याज दिलाने का काम करता था। वह लोगों को ब्याज में रकम देता था। बताया जा रहा कि, हरिओम सिंह (Hariom Singh) 24 वर्षीय ने अपना काम बढ़ाने के लिए उसने तोरवा में ही रहने वाले इंद्रजीत यादव (Indrajit Yadav) और श्रेयांश राजपूत (Shreyansh Rajput) से 8 लाख रुपए उधार में लिए थे। इस बीच पैसों के लेनदेन को लेकर हरिओम सिंह का श्रेयांश और इंद्रजीत से विवाद हो गया था। जिसके बाद 24 अक्टूबर की दोपहर इंद्रजीत यादव (Indrajit Yadav) और श्रेयांश राजपूत (Shreyansh Rajput) मृतक हरिओम सिंह (Hariom Singh) 24 वर्षीय को खोजते हुए घर पहुंचे थे। जहाँ पैसों के लेनदेन को लेकर उनके बीच विवाद हो गया। एक अन्य साथी रात को घर आए और हरिओम को अपने साथ लेकर चले गए। हरिओम फोन नहीं उठा रहा था। रात करीब 1 बजे इंद्रजीत ने अपने मोबाइल से हरिओम की बात उसके घर वालों से करवाई । इस दौरान हरिओम ने परिजनों को बताया कि इंद्रजीत और श्रेयांश उसकी पिटाई कर रहे हैं इसके बाद फोन कट गया और हरिओम से उनकी कोई बात नहीं हुई।

इस दौरान 25 अक्टूबर की सुबह विनोबा नगर की एक गली में घायल अवस्था में मृतक हरिओम सिंह (Hariom Singh) 24 वर्षीय मिला। वहीं पुलिस आनन-फानन में घायल युवक को अस्पताल में भर्ती करवाया, जहां इलाज के दौरान युवक ने दम तोड़ दिया। मृतक हरिओम सिंह (Hariom Singh) 24 वर्षीय के परिजनों ने इसे हादसा न होकर हत्या होने की आशंका जाहिर की  है। उन्होंने इंद्रजीत यादव (Indrajit Yadav) और श्रेयांश राजपूत (Shreyansh Rajput) और उसके साथियों पर हत्या का आरोप लगाकर गिरफ्तारी की मांग की है। फ़िलहाल पुलिस मामले की जाँच कर रही हैं। 

janjaagrukta.com