..ऐसा कर गुरुजनों ने किया विद्या के मंदिर का अपमान, नॉनवेज पार्टी में खींची टंगड़ी

बिलाईगढ़ के सरकारी अंग्रेजी स्कूल में शिक्षकों की नॉनवेज पार्टी की, शिक्षक लेग पीस खींचते नजर आए। शिक्षा विभाग मौन..

..ऐसा कर गुरुजनों ने किया विद्या के मंदिर का अपमान, नॉनवेज पार्टी में खींची टंगड़ी

बिलाईगढ़, जनजागरुकता। विद्या के मंदिर में गुरुजनों ने अपने आचरण के विपरीत काम किया है, बच्चों, पालकों के बीच गलत संदेश भेजा गया। ऐसा कर सरकारी अंग्रेजी स्कूल के शिक्षकों ने गुरु के नाते अपनी मर्यादा का उल्लंघन किया है।

..जी हां यह बात सच है, सभी को पता है कि स्कूल शिक्षा का मंदिर होता है। जहां से एक बालक पूर्णरूप से एक आदर्श नागरिक बनकर बाहर आता है। इसलिए उनके सामने शिक्षा संस्थानों में ऐसा कोई उदाहरण पेश नहीं किया जाता कि बालक के मन में गलत बात घर करे। 

पर दुख व शर्मनाक बात ये है कि लगातार शिक्षकों के आचरण में गिरावट देखने को मिल रही है। वे अपने को एक आदर्श रूप में पेश करने में कमजोर साबित हो रहे हैं। बच्चों के भविष्य का निर्माण करने वाले ही लगातार गलतियां कर रहे हैं। अनेक शर्मनाक घटनाएं सामने आ रही है। इसलिए गुरुजनों पर उंगलियां उठ रही है।

बिलाईगढ़ क्षेत्र का मामला

ऐसा ही एक मामला छत्तीसगढ़ के बिलाईगढ़ से सामने आया है, जहां विद्या के मंदिर अंग्रेजी स्कूल के शिक्षकों को नॉनवेज पार्टी करते देखा गया है। पार्टी की फोटो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। शिक्षक लेग पीस खींचते नजर आए। मामले में शिक्षा विभाग मौन स्वीकृति दे रहा है।

टेबल पर सजी है नानवेज

मिली जानकारी के मुताबिक मामला शनिवार का है, जब ​शिक्षकों ने स्कूल में ही नॉनवेज पार्टी कर डाली। सामने आई इस तस्वीर में देख सकते हैं कि एक बड़े टेबल पर स्कूल के शिक्षक बैठे हुए हैं और टेबल पर मांस पसोरा गया है। देखा गया है कि शिक्षक नॉनवेज खाना खा रहे हैं।

शिक्षा विभाग मौन क्यों..

सामने आई ये तस्वीर सरकारी अंग्रेजी स्कूल बिलाईगढ़ का बताया जा रहा है। वहीं, मामला सामने आने के बाद भी शिक्षा विभाग के अधिकारियों ने संज्ञान नहीं​ लिया और चुप्पी साधे बैठे हैं। अब देखना होगा कि इस मामले में शिक्षा विभाग के अधिकारी कार्रवाई करते हैं या मौन रहकर आगे फिर शिक्षकों द्वारा ऐसी हरकत करने के लिए प्रोत्साहित करेंगे। janjaagrukta.com