job : युवाओं के लिए सुनहरा अवसर, ITBP में निकली भर्तियां..
इक्छुक उमीदवार आईटीबीपी की आधिकारिक वेबसाइट itbpolice.nic.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं. इन पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया 28 अक्टूबर से शुरू होगी.
जनजागरुकता डेस्क। युवाओं के लिए नौकरी करने का सुनहरा अवसर मिला रहा है। दरअसल, भारत-तिब्बत सीमा पुलिस बल (ITBP) ने कई पदों के लिए भर्तियां निकाली है. इक्छुक उमीदवार आईटीबीपी की आधिकारिक वेबसाइट itbpolice.nic.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं. इन पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया 28 अक्टूबर से शुरू होगी.
आईटीबीपी के इस भर्ती के माध्यम से कुल 20 पदों पर बहाली की जाने वाली है. जो कोई भी इन पदों के लिए अप्लाई करने का विचार कर रहे हैं, तो 26 नवंबर तक आवेदन कर सकते हैं. इन पदों के लिए आवेदन करने से पहले उम्मीदवार नीचे दिए गए बातों को ध्यान से पढ़ें.
आईटीबीपी में इन पदों पर होगी बहाली
- असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर (प्रयोगशाला तकनीशियन)- 7 पद
- असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर (रेडियोग्राफर)- 3 पद
- असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर (ओटी तकनीशियन)- 1 पद
- असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर (फिजियोथेरेपिस्ट)- 1 पद
- हेड कांस्टेबल (केंद्रीय नसबंदी कक्ष सहायक)- 1 पद
- कांस्टेबल (चपरासी)- 1 पद
- कांस्टेबल (टेलीफोन ऑपरेटर सह रिसेप्शनिस्ट)- 2 पद
- कांस्टेबल (ड्रेसर)- 3 पद
- कांस्टेबल (लिनन कीपर)- 1 पद
आयु सीमा
- असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर (प्रयोगशाला तकनीशियन/रेडियोग्राफर): 20 वर्ष से 28 वर्ष
- अन्य सभी पद: 18 वर्ष से 25 वर्ष
शुल्क
- सामान्य/ओबीसी/ईडब्ल्यूएस उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क: 100 रुपये
- महिला, अनुसूचित जनजाति (ST), और भूतपूर्व सैनिक के लिए आवेदन शुल्क: छूट (शून्य)
योग्यता
उम्मीदवार जो कोई भी आईटीबीपी के इस भर्ती के लिए आवेदन कर रहे हैं, उनके पास किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से कक्षा 12वीं पास होने के साथ आधिकारिक नोटिफिकेशन में दिए गए संबंधित ट्रेड का सर्टिफिकेट होना चाहिए.
ऐसे होगा सेलेक्शन
- फिजिकल एफिशिएंसी टेस्ट (PET)
- फिजिकल स्टैंडर्ड टेस्ट (PST)
- लिखित परीक्षा
- डॉक्यूमेंट्स वेरिफिकेशन
- प्रैक्टिकल एग्जामिनेशन (प्रासंगिक पदों के लिए)
- डिटेल मेडिकल टेस्ट (DME) और यदि आवश्यक हो, रिव्यू मेडिकल टेस्ट (RME)