राजधानी में आज़ादी के महापर्व में बीजापुर ज़िले के 100 मेधावी बच्चे होंगे शामिल
छत्तीसगढ़ के सीएम विष्णुदेव साय के नेतृत्व में अत्यधिक नक्सल प्रभावित बीजापुर जिले से बच्चे पहली बार रायपुर आए हैं।
रायपुर, जनजागरुकता। छत्तीसगढ़ के सीएम विष्णुदेव साय के नेतृत्व में अत्यधिक नक्सल प्रभावित बीजापुर जिले से बच्चे पहली बार रायपुर आए हैं। यह यात्रा उनके लिए एक यादगार अनुभव बन गई है, क्योंकि इस सफर में उनका एक सपना भी साकार हुआ है। ये बच्चे जगदलपुर से रायपुर तक हवाई यात्रा करके पहुंचे। बता दे कि कक्षा नवमी और ग्यारहवीं के 100 मेधावी बच्चे हवाई यात्रा के माध्यम से राजधानी रायपुर पहुंचे हैं। 12 अगस्त को 50 छात्र पहले बस से बीजापुर से जगदलपुर पहुंचे और फिर वहां से हवाई जहाज द्वारा रायपुर आए। इसी तरह, 13 अगस्त को 50 छात्राओं का एक और दल राजधानी रायपुर पहुंचा। इन बच्चों में मुख्यमंत्री से मिलने का जबरदस्त उत्साह है। जिले के ये 100 विद्यार्थी राज्य स्तर पर आयोजित आजादी के महापर्व में भी हिस्सा लेंगे। पहली बार हवाई यात्रा का अनुभव पाकर बच्चों में जबरदस्त उत्साह और उमंग का माहौल है।
अब ये बच्चे रायपुर में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय से मुलाकात करेंगे और स्वतंत्रता दिवस समारोह में भाग लेंगे। इस दौरान ये बच्चे राज्यपाल और मुख्यमंत्री निवास पुरखौती मुक्तांगन,मंत्रालय,ऊर्जा पार्क ,शॉपिंग मॉल का भ्रमण करेंगे।
वही बीजापुर के कलेक्टर अनुराग पाण्डेय ने कहा कि मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के नेतृत्व में वनांचल में सुशासन का नया दौर शुरू हो गया है। उन्होंने बताया कि शिक्षा के क्षेत्र में उल्लेखनीय सुधार हुए हैं। राज्य सरकार के प्रयासों से बंद पड़े स्कूलों को फिर से चालू किया जा रहा है, जिससे हजारों बच्चों को शिक्षा का अधिकार मिल रहा है। इस सत्र में सुदूर इलाकों के 24 बंद स्कूलों को फिर से खोला गया है। अब इन आदिवासी क्षेत्रों में अज्ञानता का अंधेरा नहीं, बल्कि शिक्षा का प्रकाश फैल रहा है। उन्होंने यह भी कहा कि वह दिन दूर नहीं जब यहां के बच्चे और युवा बीजापुर के विकास की नई दिशा तय करेंगे।