Suspend: 2 तहसीलदारों को किया निलंबित, बिल्डरों को सौंप दी शासकीय भूमि..

बता दें जिले में शासकीय भूमि को बिल्डरों के निजी उपयोग के लिए देने पर कलेक्टर ने तत्कालीन आदेश जारी कर 2 तहसीलदारों को निलंबित कर दिया हैं।

Suspend: 2 तहसीलदारों को किया निलंबित, बिल्डरों को सौंप दी शासकीय भूमि..
बिल्डरों को सौंप दी शासकीय भूमि..

बिलासपुर, जनजागरूकता। छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के बिलासपुर (Bilaspur) जिले में शासकीय भूमि को बिल्डरों के निजी उपयोग के लिए देने पर कलेक्टर ने तत्कालीन आदेश जारी कर 2 तहसीलदारों को निलंबित कर दिया हैं। 

बताया जा रहा कि, बिलासपुर Bilaspur जिले में शासकीय भूमि को बिल्डरों के निजी उपयोग के लिए देने का मामला सामने आया था। जिसके बाद कलेक्टर अवनीश शरण ने जांच के निर्देश ज्वाइंट कलेक्टर मनीष साहू (ओआइसी, लैंड रिकार्ड) को दिए। जांच के बाद मिले साक्ष्य को ज्वाइंन कलेक्टर मनीष साहू ने कलेक्टर अवनीश शरण को सौंपा था। जिसके बाद कलेक्टर अवनीश शरण ने तत्कालीन आदेश जारी कर 2 तहसीलदारों, तहसीलदार शशिभूषण सोनी व नायाब तहसीलदार शेषनारायण जायसवाल को निलंबित कर दिया हैं। 

janjaagrukta.com