पार्वती कुंड पहुंचे पीएम मोदी ने बजाया पारंपरिक संगीत वाद्ययंत्र
पीएम नरेंद्र मोदी ने पिथौरागढ़ में लगभग 4,200 करोड़ रुपए की कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास भी किया।
पिथौरागढ़, जनजागरुकता डेस्क। पीएम नरेंद्र मोदी उत्तराखंड दौरे पर पिथौरागढ़ के पार्वती कुंड में गुरुवार को पूजा-अर्चना की। पीएम पिथौरागढ़ में लगभग 4,200 करोड़ की कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास भी किया।
पीएम मोदी आदि कैलाश के दर्शन के बाद ज्योलिंगकांग से गुंजी पहुंच गए हैं। यहां पर समाज के लोग ढोल नगाड़े के साथ उनका जोरदार स्वागत किया। इस बीच पीएम नरेंद्र मोदी ने गुंजी गांव में उत्तराखंड के पारंपरिक संगीत वाद्ययंत्र पर हाथ आजमाया। स्थानीय लोगों से बातचीत की।
कांग्रेस नेत्री नजर बंद
पीएम मोदी स्थानीय कलाकारों, भारतीय सेना, आईटीबीपी और बीआरओ कर्मियों के साथ भी बातचीत की। वहीं दूसरी ओर पीएम नरेंद्र मोदी के पिथौरागढ़ दौरे को देखते हुए पिथौरागढ़ पहुंची महिला कांग्रेस की प्रदेश अध्यक्ष ज्योति रौतेला को पुलिस ने नजरबंद कर दिया है। ज्योति रौतेला ने कहा कि पुलिस की इस तरह की कार्रवाई निंदनीय है। ज्योति रौतेला का कहना है कि जहां पीएम मोदी हो सकते हैं वहां विपक्ष नहीं हो सकता है क्या। janjaagrukta.com